मैहर के अमरपाटन क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत परिवहन करने वाले दो हाइवा जब्त किए हैं। एसडीएम आरती यादव ने बिना टीपी और नंबर के इन हाइवा को जब्त कर लिया है।
.
अवैध रेत परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एसडीएम ने शनिवार को रामनगर रोड पर वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान 2 हाइवा रेत लोड किये ऐसे मिले जिनमे न तो नंबर प्लेट ही नही थी। हाइवा चालको से जब टीपी मांगी गई, तो वो भी नहीं थी। एसडीएम ने तत्काल दोनों हाइवा जब्त कर अमरपाटन थाना परिसर में खड़े करा दिए हैं।
रेत परिवहनकर्ताओं में हड़कंप
रामनगर रोड पर कार्रवाई की भनक लगते ही रेत परिवहनकर्ताओं में हड़कंप मच गया। बरही खदानों से रेत लोड कर इस मार्ग से गुजरने वाली गाड़ियां रास्ते मे ही रुक गई या तो खदानों से ही रवाना नहीं हुई। जानकारों की मानें, तो दिनभर रामनगर रोड पर रेत परिवहन नहीं दिखा।
प्रशासन ने हाइवा को जब्त कर लिया।
#अवध #रत #ल #जत #द #हइव #जबत #महर #म #अवध #रत #परवहन #पर #पलस #क #कररवई #Maihar #News
#अवध #रत #ल #जत #द #हइव #जबत #महर #म #अवध #रत #परवहन #पर #पलस #क #कररवई #Maihar #News
Source link