0

सिंधिया बोले- विजयपुर में मुझसे प्रचार करने का नहीं कहा: बीजेपी का जवाब- सीएम ने खुद बुलाया था, बिजी शेड्यूल का बोलकर नहीं आए – Bhopal News

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सिंधिया के बयान का जवाब दिया है।

मध्यप्रदेश में दो सीट पर हुए उपचुनाव के बाद से बीजेपी में घमासान छिड़ा हुआ है। विजयपुर सीट से सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार के बाद कांग्रेस उत्साहित है, तो वहीं रावत अपनों को ही घेर रहे हैं। इस उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य

.

हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता, तो मैं जरूर जाता। मैं जनता का सेवक हूं।

QuoteImage

सिंधिया के इस बयान के बाद शनिवार देर रात भाजपा संगठन का जवाब आया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा-

QuoteImage

विजयपुर के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम था। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने उन्हें विजयपुर में आने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ पाने की बात कही। ऐसा नहीं है कि उनको नहीं बुलाया गया था। उनको आमंत्रित किया गया था।

QuoteImage

लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश कांग्रेस, रावत भाजपा में आए थे लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। इसी दौरान उनको उपचुनाव में हराने वाले मुकेश मल्होत्रा ने कांग्रेस जॉइन की थी। मुकेश पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार थे। तब 44 हजार वोट हासिल कर वे तीसरे नंबर पर रहे थे। मुकेश सहरिया समुदाय से आतें हैं, जिनकी संख्या विजयपुर में अधिक है।

ये खबरें भी पढ़िए…

रावत बोले-कुछ लोगों ने मुझे हराने में कसर नहीं छोड़ी विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत का दर्द छलका है। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को लगा कि मेरे बीजेपी में आने के बाद उनका सब कुछ खत्म हो जाएगा। उन लोगों ने मुझे हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे लोगों ने जनता को भ्रमित किया और मूल भाजपा के लोगों को बरगलाया।’ पूरी खबर पढ़िए

विजयपुर उपचुनाव हारे मंत्री रामनिवास रावत 23 नवंबर को हुई मतगणना में मप्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने करीब 7 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया। पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरे से 15वें राउंड तक लगातार भाजपा आगे रही। पूरी खबर पढ़िए

विजयपुर विधायक बोले- मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत को हराकर विधायक बने कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा आरोप लगाया है। मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि विजयपुर से उम्मीदवारी के लिए जब मेरा नाम चल रहा था, तब मुझे धमकाया गया, मुझे लालच दिया गया। पूरी खबर पढ़िए

#सधय #बल #वजयपर #म #मझस #परचर #करन #क #नह #कह #बजप #क #जवब #सएम #न #खद #बलय #थ #बज #शडयल #क #बलकर #नह #आए #Bhopal #News
#सधय #बल #वजयपर #म #मझस #परचर #करन #क #नह #कह #बजप #क #जवब #सएम #न #खद #बलय #थ #बज #शडयल #क #बलकर #नह #आए #Bhopal #News

Source link