0

जॉर्जिया के संसद में घुसने वाली थी आक्रोशित भीड़, पुलिस ने किसी तरह रोका; जानें क्यों – India TV Hindi

जॉर्जिया की पार्लियामेंट में घुसने का प्रयास करती भीड़। - India TV Hindi

Image Source : AP
जॉर्जिया की पार्लियामेंट में घुसने का प्रयास करती भीड़।

त्बिलिसी: जॉर्जिया भीड़ बेहद आक्रोशित है। वह सड़कों पर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। शुक्रवार की रात आक्रोशित भीड़ संसद के अंदर घुसने को बेताब थी, मगर किसी तरह उसको पुलिस ने रोक दिया। इससे संसद पर कब्जा होने से बच गया। बता दें कि जॉर्जिया को यूरोपीय संघ में शामिल करने के प्रयास के तहत शुरू हुई वार्ता को रोकने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात संसद की तरफ कूच किया और यहां पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।

प्रधानमंत्री इराकली कोबाखिद्जे द्वारा वार्ता रोकने की घोषणा किए जाने के बाद जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में प्रदर्शनकारी इससे पिछली रात भी सड़कों पर उतर आए थे और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं, मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। गृह मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 43 लोगों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार शाम फिर संसद की तरफ कूच किया।

संसद को तोड़ने का प्रयास

कुछ प्रदर्शनकारियों ने संसद के द्वारों को तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए उन पर पानी की बौछारें कीं। जॉर्जिया की राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली भी बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आगे आईं और उन्होंने सरकार पर अपने ही लोगों के खिलाफ ‘‘युद्ध’’ छेड़ने का आरोप लगाया। जौराबिचविली ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पुलिस से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग न करने का आग्रह किया। (एपी) 

यह भी पढ़ें

Russia Ukraine War में नया मोड़, शांति के लिए रूस को अपनी जमीन छोड़ने को तैयार जेलेंस्की


 

पाकिस्तान की सेना ने हेलीकॉप्टर से आतंकवादियों पर किया बड़ा हवाई हमला, 17 को मार गिराया

 

Latest World News



Source link
#जरजय #क #ससद #म #घसन #वल #थ #आकरशत #भड #पलस #न #कस #तरह #रक #जन #कय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/mob-was-about-to-enter-the-parliament-of-georgia-police-stopped-why-people-angry-at-pm-2024-11-30-1094591