0

तीन टीचर्स की एक दिन की सैलरी कटेगी: DEO और DPC ने समय से पहले स्कूल बंद कर रास्ते में देखा था – Harda News

हरदा के जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी ने शनिवार को तीन शिक्षकों की एक-एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए हैं।

.

डीपीसी बलवंत पटेल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी के साथ टिमरनी ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम बांसपानी की प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक राम स्वरूप सिटोले, कृष्णा बरखडे एवं विनोद मोंगिया को समय से पहले दोपहर साढ़े तीन बजे स्कूल बंद कर घर जाते समय बीच रास्ते में पकड़ा है।

उन्होंने बताया कि तीनों शिक्षकों का एक एक दिन का वेतन काटने के साथ जांच कराई जाएगी कि संबंधित शिक्षक कब से ऐसा कर रहे हैं। जांच के बाद तीनों शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fharda-deo-dpc-caught-three-teachers-way-after-closing-school-before-time-gave-instructions-deduct-one-days-salary-134044990.html
#तन #टचरस #क #एक #दन #क #सलर #कटग #DEO #और #DPC #न #समय #स #पहल #सकल #बद #कर #रसत #म #दख #थ #Harda #News