0

पीएचई मंत्री ने किया सापना बोट क्लब का भ्रमण: जलाशय को विकसित करने की सराहना की; सुविधाओं में विस्तार करने के सुझाव दिए – Betul News

बैतूल जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, सापना बोट क्लब के माध्यम से लोगों को प्रकृति से जुड़ने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पर्यटन की दिशा में विभिन्न कार्य कर रही है। इससे लोगों को जहां रोजगार प्राप्त होगा व

.

यह बात मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शनिवार को सापना बोट क्लब का भ्रमण करने के दौरान चर्चा में कही। पीएचई मंत्री के सापना जलाशय पर पर्यटन के लिए प्रारंभ की गई गतिविधियों का जायजा लेने के लिए पहुंचने पर सापना बोट क्लब के संचालकों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मंत्री ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया और सापना जलाशय, सतपुड़ा की सुरम्य वादियों को निहारने के साथ ही पर्यटन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान संचालक अतुल शुक्ला ने उन्हें जानकारी दी कि बोट क्लब के साथ ही रिसोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। इससे यहां पर आने वालों को ठहरने की सुविधा भी प्राप्त होने लगेगी।

प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पर आने वालों को कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए तमाम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। सापना जलाशय में लोग जल पर्यटन का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने संचालकों को पर्यटकों की सुविधाओं में विस्तार करने के लिए सुझाव भी दिए।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग के माध्यम से सापना जलाशय में बोट क्लब एवं रिसोर्ट की सुविधा प्रदान की गई है। आने वाले समय में सापना बोट क्लब एवं रिसोर्ट जिले ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों के लिए सतपुड़ा की सुरम्य वादियों के बीच ठहरने, निहारने का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।

#पएचई #मतर #न #कय #सपन #बट #कलब #क #भरमण #जलशय #क #वकसत #करन #क #सरहन #कसवधओ #म #वसतरकरन #क #सझव #दए #Betul #News
#पएचई #मतर #न #कय #सपन #बट #कलब #क #भरमण #जलशय #क #वकसत #करन #क #सरहन #कसवधओ #म #वसतरकरन #क #सझव #दए #Betul #News

Source link