0

रीवा में कोदो खाने के बाद तीन बीमार: पति-पत्नी की हालत गंभीर; बेटा भी अस्पताल में भर्ती – Rewa News

रीवा में कोदो खाने से एक ही घर के तीन लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों मनगंवा के रहने वाले हैं।

.

संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि तीन लोगों को मनगंवा से इलाज के लिए लाया गया है। जिन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत है। जानकारी मिली है कि घर में कोदो बना था। जिसे खाने के बाद एक ही घर के तीन सदस्यों की हालत बिगड़ गई।

सीएमओ ने बताया कि तीनों के नाम रामदुलारी साकेत, बाल्मीकी साकेत और अक्षयलाल साकेत हैं। बुजुर्ग पति-पत्नी की हालत गंभीर है। जबकि बेटे की हालत स्थिर बनी हुई है। तीनों का इलाज लगातार जारी है। डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। तीनों जल्द ठीक हो जाएं, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।

#रव #म #कद #खन #क #बद #तन #बमर #पतपतन #क #हलत #गभर #बट #भ #असपतल #म #भरत #Rewa #News
#रव #म #कद #खन #क #बद #तन #बमर #पतपतन #क #हलत #गभर #बट #भ #असपतल #म #भरत #Rewa #News

Source link