0

होटल संचालक का किया पीछा, लहराई पिस्टल: कुछ दिन पहले रशियन गर्ल को लेकर चर्चा में आया था यह होटल हाइप – Gwalior News

पुलिस हिरासत में कार का पीछा करने वाला

ग्वालियर में हाइप होटल एंड रेस्टोरेंट के संचालक का देर रात कुछ एक कार सवार बदमाश ने पीछा किया है। काफी देर तक कार, होटल संचालक की गाड़ी को फॉलो करती रही। गोविंदपुर सिल्वर एस्टेट से आगे निकलने पर पीछा कर रही कार पास आई। उसमे सवार युवक ने गालियां देते ह

.

होटल संचालक ने अपनी कार नहीं रोकी तो बदमाश ने हवा में पिस्टल लहरा दी।जिस पर कार सवार होटल संचालक तेजी से गाड़ी को दौड़ाते हुए अपने होटल पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार-रविवार दरमियानी रात 2 बजे की है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बता दें कि यह हाइप होटल कुछ दिन पहले एक रशियन गर्ल के कारण चर्चा में आया था। पुलिस ने एक्शन लेकर होटल संचालक का पीछा करने वाले को पकड़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

शहर के थाटीपुर मयूर नगर निवासी कार्तिक शर्मा पुत्र योगेश शर्मा होटल एंड रेस्टोरेंट संचालक हैं। उनका पटेल नगर में हाइप रेस्टोरेंट नाम से होटल है। शनिवार रात को वह रेस्टोरेंट से अपने घर के लिए निकले थे और अभी कुछ दूरी पर पहुंचे थे कि तभी एक टाटा कार RJ06 CG-7284 से एक युवक उसकी कार को फॉलो करने लगा। युवक की हरकत समझते ही पहले कार्तिक ने अपनी कार की गति बढ़ाई तो पीछा कर रही कार के चालक ने अपनी कार की स्पीड़ बढ़ा दी। जब होटल संचालक ने अपनी कार की रफ्तार कम की तो पीछा करने वाला पास आया और गाड़ी रोकने के लिए बोला। जब कार्तिक ने कार नहीं रोकी तो पीछा करन वाला गालियां देने लगा। इस पर वह कार को आगे बढ़ाने लगा तो कार चालक ने पिस्टल निकाल ली। पिस्टल के बाद कार्तिक समझ गए कि उसके साथ घटना हो सकती है। वह तत्काल कार की स्पीड बढ़ाकर होटल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आरोपी पकड़ा, निकला दिल्ली का टैक्सी ड्राइवर पुलिस ने कार का नंबर हाथ आते ही वाहन की घेराबंदी की तो देर रात उसे पकड़ लिया गया। पकड़ा गया कार सवार आरोपी की पहचान रोहित भदौरिया के रूप में हुई है। पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि वह दिल्ली में अपनी खुद की प्राइवेट टैक्सी चलवाता है। उसने पीछा करने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस पता लगा रही है कि होटल संचालक से उसकी क्या दुश्मनी है। रशियन गर्ल को लेकर हाल ही में होटल सुर्खियों में आया था जिस व्यापारी का कार सवार पीछा कर रहा था वह सिटी सेंटर पटेल नगर में होटल हाइप का संचालन करता है। कुछ दिन पहले यह होटल हाइप एक रशियन गर्ल को डांसर बनाने के विवाद से सुर्खियो में आया था। दिल्ली का एक एजेंट रशियन गर्ल को होटल हाइप में रिशेप्सन पर काम करने की कहकर लेकर आया था। ग्वालियर आकर रशियन गर्ल को एजेंट ने होटल के रेस्टोरेंट में डांस करने का काम करने के लिए कहा, लेकिन इसका रशियन गर्ल ने विरोध किया था। जिस पर एजेंट ने उसका पासपोर्ट छुड़ा लिया था। जिस पर रशियन गर्ल पुलिस के पास पहुंची थी। इस मामले में होटल संचालक से भी पूछताछ की गई थी। पुलिस का कहना इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि होटल एंड रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जिस युवक ने उनका पीछा कर धमकाया था उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

#हटल #सचलक #क #कय #पछ #लहरई #पसटल #कछ #दन #पहल #रशयन #गरल #क #लकर #चरच #म #आय #थ #यह #हटल #हइप #Gwalior #News
#हटल #सचलक #क #कय #पछ #लहरई #पसटल #कछ #दन #पहल #रशयन #गरल #क #लकर #चरच #म #आय #थ #यह #हटल #हइप #Gwalior #News

Source link