0

नन्हें सुर साधकों ने बांधा समां: प्रशासन और मैहर म्यूजिकल अटाला आर्ट का 6वां आयोजन – Maihar News

नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने जिला प्रशासन और मैहर म्युजिक अटाला आर्ट सिटी की संयुक्त प्रस्तुति ने रविवार शाम सुरमयी कर दी। नैंसी पटेल के कत्थक की प्रस्तुति में पैरों की थिरकन हो या फिर शुभांशु के सितार वादन से निकले सुर…आदर्श की तबले की थाप

.

मां शारदा की पावन नगरी और संगीत सम्राट पद्म विभूषण बाबा अलाउद्दीन खां की साधना स्थली मैहर में शास्त्रीय संगीत के उभरते हुए नवोदित कलाकारों को एक मंच देने का काम जिला प्रशासन के सहयोग से मैहर म्यूजिक अटाला आर्ट सिटी संस्था ने किया है।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने संगीत सुना।

मैहर जिले की स्थापना के साथ ही शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वाले कलाकारों को प्रमोट कर एक मंच उपलब्ध कराया गया है। हर माह की पहली तारीख को शासकीय संगीत कॉलेज परिसर में सुरों के साधक अपनी अनुपम प्रस्तुति देते हैं। इसी कड़ी में ये रविवार को 6वीं प्रस्तुति थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शास्त्रीय संगीत के इस कार्यक्रम में नैनशी पटेल ने कथक नृत्य, सुभांशु चौरसिया ने एकल सितार वादन, आदर्श कुमार गौतम ने एकल तबला वादन, शैली द्विवेदी ने शास्त्रीय गायन की भव्य प्रस्तुत दी।

इस दौरान कलेक्टर रानी बाटड़, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, रमाकांत त्रिपाठी, उत्तम पाण्डेय, अनिल जायसवाल, सौरभ चौरसिया, जयंत जैन सहित संगीत प्रेमी मौजूद रहे।

#ननह #सर #सधक #न #बध #सम #परशसन #और #महर #मयजकल #अटल #आरट #क #6व #आयजन #Maihar #News
#ननह #सर #सधक #न #बध #सम #परशसन #और #महर #मयजकल #अटल #आरट #क #6व #आयजन #Maihar #News

Source link