0

बांग्लादेशः हिंदू लड़के को कान पकड़वाकर कराई उठक-बैठक, मंदिर जाने से रोका – India TV Hindi

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार। - India TV Hindi

Image Source : X
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार।

ढाकाः बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार जारी है। उपद्रवियों ने एक हिंदू लड़के को कान पकड़वाकर उससे उठक-बैठक करवाई और उसे मंदिर जाने से रोक दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस हिंदू लड़के को मंदिर जाने की वजह से प्रताड़ित किया गया। वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदुस नामक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें उस युवक को मंदिर जाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। 

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़के को दूसरे धर्म के लोग घेर कर खड़े हैं और उसे कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कह रहे हैं। लड़का सबके सामने उठक-बैठक लगाता दिख रहा है और सभी से माफी मांग रहा है। मगर अराजक तत्व उसे और देर तक उठक बैठक करने को बोल रहे हैं। वहां पर खड़े लोग लड़के का वीडियो भी बना रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होते ही हिंदुओं पर अत्याचार और हमले बढ़ गए हैं। उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों और दुकानों में आग लगाई जा रही है। बहन-बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। मगर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी इस जुल्म के खिलाफ चुप हैं। 

हिंदुओं के लिए नर्क बना बांग्लादेश

वीडियो शेयर करने के साथ लिखा गया है कि बांग्लादेश हिंदुओं के लिए नर्क बन गया है। हिंदू लड़के को मंदिर जाने पर परेशान किया जा रहा है। हिंदू अपना घर नहीं छोड़ सकते। कलाई पर लाल धागा और माथे पर तिलक लगाने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। जब वे मंदिरों में पूजा करने जाते हैं तो इस्लामवादी हमला कर देते हैं। बांग्लादेश हिंदुओं के लिए नर्क बन गया है। हिंदुओं के खिलाफ बर्बरतापूर्ण अमानवीयता जारी है।

Latest World News



Source link
#बगलदश #हद #लडक #क #कन #पकडवकर #करई #उठकबठक #मदर #जन #स #रक #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/bangladesh-hindu-boy-made-to-do-sit-ups-by-holding-his-ears-stopped-from-going-to-temple-2024-11-29-1094213