भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के सामने जिले के भाजपा विधायकों ने कलेक्टर और एसपी की शिकायत की है। कहा सागर कलेक्टर संदीप जीआर की संवादहीनता से जनप्रतिनिधि परेशान हैं। वे जनप्रति निधियों से बात तक नहीं करते। कई मामलों में, जिनमें जनप्रतिन
.
पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल की भी विधायकों ने शिकायत करते हुए कह कि उनका व्यवहार सम्मानजनक नहीं है। जब से वे आएं हैं, इक्का-दुक्का अपवाद छोड़ दें तो उन्हें सार्वजनिक स्थानों, आयोजनों में देखा नहीं गया। विधायकों ने कहा कि बीते 15-20 सालों में ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी। जैसी इस समय देखने को मिल रही है।
छतरपुर के विधायक भी साथ में हुए लामबंद जब सागर कलेक्टर की शिकायत चल रही थी, उसी समय छतरपुर के विधायक भी बोल पड़े कि जो बात सागर के विधायक कह रहे हैं, वह सही है। वे जब हमारे यहां कलेक्टर थे, तब भी यही हाल था। वहां भी मंत्री से लेकर विधायक तक को जनहित से जुड़े कामों को कराने के लिए परेशान होना पड़ता था। इससे सागर के विधायकों द्वारा की जा रही शिकायतों को मजबूती मिली।
प्रभारी मंत्री के दौरे में अनुपस्थिति की भी चर्चा 26 नवंबर को सागर आए जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के कार्यक्रमों से भी कलेक्टर, एसपी सहित कई विभागों के मुखिया अनुपस्थित रहे थे। इस पर भी चर्चा करते हुए कहा गया कि अन्य जिलों में जब प्रभारी मंत्री जाते हैं तो कलेक्टर उन्हें पहले से रिसीव करने मौजूद रहते हैं और कार्यक्रम के बाद रवाना होने पर ही जाते हैं। जब सरकार का ऐसा हाल है तो आम जनता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जामवाल ने कहा- ये विषय गंभीर है अफसरों द्वारा जनप्रतिनिधियों की संवादहीनता, अधीनस्थ स्टाफ से बेरुखी से बात करने, अनावश्यक रूप से घंटों तक इंतजार कराने जैसे आरोप लगाए गए। कहा गया कि इन सबसे काम प्रभावित हो रहा है। जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी के व्यवहार की भी शिकायत हुई। सबको सुनने के बाद क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने कहा- यह गंभीर विषय है। मुख्यमंत्री को पूरा मामला बताकर स्थिति का समाधान कराया जाएगा।
गुटबाजी चरम पर लेकिन अफसरों के खिलाफ सभी विधायक एक सुर में बोले सागर जिले में भाजपा में इस समय गुटबाजी चरम पर है। अफसरों के खिलाफ सबका एकजुट होकर लामबंद होना सागर में पहली बार हुआ है। अब तक अफसरों को किसी न किसी नेता का सहयोग मिलता रहा है। परंतु पहली बार ऐसी मुखरता से संगठन भी सकते में हैं। बैठक के दौरान विधायकों से उनके कामकाज की चचर्चा करते हुए अब तक किए गए काम, आगामी रणनीति, समस्या, अफसरों का रवैया आदि के विषय आने पर ऐसी शिकायत सामने आईं। मुख्यमंत्री का इस माह सागर दौरा भी प्रस्तावित है, उसके पहले प्रशासनिक स्तर पर सुधार या बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, बृजबिहारी पटैरिया, बीरेंद्र सिंह लंबरदार, मंत्री लखन पटेल एवं धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित संभाग के विभिन्न जिलों के विधायक मौजूद थे।
सभी काम कराए जा रहे : कलेक्टर शासन की सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है। कार्यों को समय से कराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जनप्रतिनिधि सम्मानीय हैं उनकी बात भी सुनी जाती है। कहीं कोई समस्या नहीं है। – संदीप जीआर, कलेक्टर ये उनकी राय, ऐसा नहीं है: एसपी मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से बात होती है। उनकी राय और बात भी सुनी जाती है। यह उनकी राय हो सकती है। मैं सभी का सम्मान करता हूं। अभी ऐसा कोई मौका नहीं आया जब कभी ऐसा कुछ हुआ हो। जनप्रतिनिधि सम्मानीय हैं। विकास शाहवाल, एसपी
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fbjp-mla-said-collector-does-not-talk-stalls-work-sps-behavior-is-also-not-respectful-134053130.html
#अफसर #जनपरतनध #भजप #वधयक #बल #कलकटर #बत #नह #करत #कम #अटकत #ह #एसप #क #वयवहर #भ #सममनजनक #नह #ह #Sagar #News