वॉशिंगटन1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हंटर बाइडेन को टैक्स चोरी और अवैध तौर पर बंदूक खरीदने के मामले में इसी महीने में सजा मिलने वाली थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन को माफी दे दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वे अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे।
बाइडेन ने बयान जारी कर कहा-
जिस दिन से मैंने पद संभाला है, मैंने कहा है कि न्याय विभाग के फैसले में दखल नहीं दूंगा। मैंने अपना यह वादा निभाया भी है लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है। उस पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया।
बाइडेन ने कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है। राष्ट्रपति ने कहा कि हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हंटर को तोड़ने की कोशिश करने में कुछ लोगों ने उन्हें तोड़ना चाहा। यह सब अभी नहीं रुकता, इसलिए उन्हें अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करना पड़ा। अमेरिकी लोग समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया।
जानकारी छुपाकर बंदूक खरीदने के मामले में हंटर को 21 अगस्त को दोषी पाया गया था। इसके बाद कोर्ट से बाहर निकलते हंटर बाइडेन।
अवैध तरीके से बदूंक खरीदने का मामला क्या है?
हंटर ने अक्टूबर 2018 में बंदूक खरीदते समय जानकारी छुपाई। हंटर ने यह नहीं बताया कि वे ड्रग्स के आदी हैं। कानून के मुताबिक नशे का सेवन करने वाला अपने पास बंदूक नहीं रख सकता। जून 2024 में हंटर को अवैध बंदूक मामले में दोषी पाया गया था।
हंटर को डेलावेयर कोर्ट में 4 दिसंबर को सजा सुनाई जानी थी। उन्हें इस मामले में अधिकतम 25 साल तक की जेल हो सकती थी लेकिन कानून के जानकारों के मुताबिक उन्हें 12 से 16 महीने तक की सजा होने वाली थी।
सजा सुनाए जाने से ठीक 2 दिन पहले पिता बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति शक्तियों का इस्तेमाल कर बेटे बाइडेन को बचा लिया। हंटर को जून में दोषी पाए जाने से पहले बाइडेन ने कहा था कि अगर दोषी पाया गया तो अपने बेटे को कभी माफ नहीं करेंगे।
हंटर का टैक्स चोरी मामला क्या है सितंबर 2024 में टैक्स चोरी के 9 मामले में अपराध स्वीकार किया। 2016-2019 के बीच जानबूझकर समय पर टैक्स का भुगतान नहीं किया। इन 4 साल में 14 लाख डॉलर (11.84 करोड़) की टैक्स चोरी की। ड्रग्स, सेक्स वर्कर और अय्याशी के सामानों पर इन पैसों का इस्तेमाल किया।
दोष स्वीकार करने के बाद हंटर को अधिकतम 15 साल की सजा हो सकती थी। उन्हें 16 दिसंबर को कैलिफोर्निया में सजा सुनाई जाने वाली थी और करीब 11 करोड़ रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता था। लेकिन सजा सुनाए जाने से 14 दिन पहले अमेरिका राष्ट्रपति ने बेटे को माफी दे दी।
हंटर बाइडेन ने राष्ट्रपति पिता से माफी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा-
मैंने अपनी गलतियों को माना है और उनकी जिम्मेदारी भी ली है। इनकी वजह से मेरे परिवार को सार्वजनिक रूप से अपमानित और शर्मिंदा होना पड़ा। मैं इस माफी को कभी हल्के में नहीं लूंगा।
……………………………………………………..
हंटर बाइडेन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
बाइडेन के बेटे पर नशे और फर्जी टैक्स के आरोप:अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- वो दोषी पाया गया तो माफ नहीं करूंगा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यदि गन ट्रायल में उनका बेटा हंटर बाइडेन दोषी पाया जाता है तो वे उसे कभी माफ नहीं करेंगे। जून में फ्रांस दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक टीवी इंटरव्यू में ये बात कही। बाइडेन के बेटे हंटर पर ड्रग्स लेने, गलत जानकारी देकर बंदूक खरीदने और फर्जी टैक्स फाइल करने जैसे मामले हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
#अमरक #रषटरपत #बइडन #न #बट #हटर #क #मफ #द #अवध #तरक #स #बदक #खरदनटकस #चर #म #दष #थ #दन #बद #सज #मलन #वल #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/us-president-pardons-his-son-hunter-biden-134053366.html