0

ओला स्टोर्स एक महीने में 800 से बढ़कर 4,000 होंगे: CEO भाविश अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर बताया, कंपनी का शेयर 3% चढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Ola Ceo Bhavish Aggarwal Said, 800 Stores Right Now To 4000 Stores This Month

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि एक महीने में कंपनी के स्टोर्स 800 से बढ़ाकर 4,000 कर दिए जाएंगे। भाविश अग्रवाल ने सोमवार (2 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

भाविश अग्रवाल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस महीने इलेक्ट्रिक रेवोल्यूशन को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। हम 800 स्टोर्स से इस महीने ही 4000 स्टोर्स तक पहुंच जाएंगे। हमारा टारगेट अपने ग्राहकों के जितना संभव हो सके उतना करीब पहुंचना है।

20 दिसंबर को पूरे भारत में सभी स्टोर्स एक साथ खुलेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा एक दिन का स्टोर ओपनिंग होगा। सभी स्टोर्स में सर्विस कैपेसिटी भी है।’

ओला का शेयर 3% बढ़कर 90 रुपए पहुंचा इस खबर से ओला का शेयर आज 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 90 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में ओला का शेयर 25% से ज्यादा चढ़ा है।

कंपनी का शेयर 9 अगस्त को लिस्ट हुआ था बीते एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 11% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 37.84 हजार करोड़ रुपए है। कंपनी का शेयर BSE-NSE पर 9 अगस्त को लिस्ट हुआ था।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 2 अगस्त को ओपन और 6 अगस्त को क्लोज हुआ था। इस इश्यू के जरिए कंपनी ने ₹6,145.56 करोड़ रुपए जुटाए थे।

2017 में ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना हुई थी बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना 2017 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मौटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे।

गूगल पर ट्रेंड कर रहा ओला

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के स्टोर्स एक महीने में 800 से बढ़ाकर 4,000 किए जाएंगे। इस खबर के बाद से ओला को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को भी देखें तो साफ है कि ओला को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

सोर्स- GOOGLE TRENDS

ये खबर भी पढ़ें…

ओला गिग और S1 Z ई-स्कूटर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹39,999: 1.5kWh की दो रीमूवेबल बैटरी के साथ 157km तक की रेंज, कोमाकी X1 से मुकाबला

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर गिग और S1 Z लॉन्च किए हैं। कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसमें ओला गिग, गिग+, S1 Z और S1 Z+ शामिल हैं। ओला गिग को लोकल लेवल पर सामान की डिलीवरी के उद्देश्य से बनाया गया है। वहीं, ओला S1 Z को निजी और कमर्शियल दोनों तरह से इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#ओल #सटरस #एक #महन #म #स #बढ़कर #हग #CEO #भवश #अगरवलन #पसट #शयर #कर #बतय #कपन #क #शयर #चढ़
2024-12-02 06:40:20
[source_url_encoded