0

दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित की अपनी प्रतिभा: छात्र-छात्राओं ने बनाईं रंगोली, गायन-नृत्य और भाषण प्रतियोगिता भी हुई – Mauganj News

जनपद शिक्षा केन्द्र नई गढ़ी में कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं की विभिन्न विधाओं की विकास खण्ड स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी राम सुशील वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के

.

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नई गढ़ी प्रांगण में आयोजित दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता में विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने रंगोली, चित्रकला, गायन,नृत्य,भाषण, कविता, कुर्सी दौड़,नीबू दौड़ आदि आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस बीच ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा के प्रशिक्षित शिक्षकों की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 66 दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सहभागिता किया ।

प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 14 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार एवं 52 सहभागिता छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को लंच पैकेट , उपस्थित अभिवावकों और शिक्षकों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।

कुर्सी दौड़ में भाग लेते बच्चे।

आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र- छात्राओं के अभिभावक, संबंधित शाला के शिक्षक समस्त बीएसी, सीएसी, एमआरसी ,लेखापाल एवं कार्यालयीन स्टाफ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा किया गया।

#दवयग #छतरछतरओ #न #परदरशत #क #अपन #परतभ #छतरछतरओ #न #बनई #रगल #गयननतय #और #भषण #परतयगत #भ #हई #Mauganj #News
#दवयग #छतरछतरओ #न #परदरशत #क #अपन #परतभ #छतरछतरओ #न #बनई #रगल #गयननतय #और #भषण #परतयगत #भ #हई #Mauganj #News

Source link