1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन रविवार की रात मुंबई में एक अवार्ड शो में शामिल हुए। इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अवार्ड शो में होस्ट ने उनसे पूछा, मैरिड आदमी को क्या करना चाहिए? एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, मैरिड आदमी को वैसा ही करना चाहिए जैसा उनकी वाइफ कहती हैं।
अभिषेक ने शादीशुदा मर्दों को दी एडवाइस
अभिषेक बच्चन का वायरल वीडियो मुबंई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का है। वीडियो में एक्टर शादीशुदा मर्दों को एडवाइस दे रहे हैं। शो के दौरान होस्ट अभिषेक से पूछते हैं, ‘एक छोटा सा सवाल है आपसे, आप इतनी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं की क्रिटिक्स भी कोई सवाल नहीं उठाते, ये आप कैसे कर लेते हैं?’ एक्टर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह बहुत आसान है, इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है। हम तो वही करते हैं जो डायरेक्टर हमें करने के लिए कहते हैं। चुपचाप अपना काम करके घर आ जाते हैं।’
अभिषेक और ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ
‘वैसा ही करना चाहिए जैसा वाइफ कहती हैं’
अभिषेक बच्चन से होस्ट ने मजाकिया अंदाज में सिचुएशन को कंपेयर करते हुए पूछा कि जैसे डायरेक्टर की बात मानते हैं, वैसे ही वाइफ के रूल्स को भी मानते हैं क्या? एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा- हां, जितने भी मैरिड मैन हैं, उनको वैसा ही करना चाहिए जैसा उनकी वाइफ कहती हैं। अभिषेक ने यह बात तब कही है जब उनके और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अफवाहें चल रही हैं।
कुछ दिन पहले अभिषेक ने की थी ऐश्वर्या की तारीफ
तलाक की खबरों के बीच कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय की तारीफ की थी। द हिंदू के साथ बातचीत में एक्ट्रेस के पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें बेटी आराध्या की परवरिश के लिए शुक्रिया अदा किया था। अभिषेक ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाकर फिल्में बनाने का मौका मिलता है क्योंकि मुझे पता है कि ऐश्वर्या, आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं।’
अनंत-राधिका की शादी में बेटी आराध्या के साथ दिखीं ऐश्वर्या
कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल?
जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। दोनों ने शादी में अलग-अलग एंट्री ली और पूरी शादी में दोनों साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर भी गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।
Source link
#अभषक #बचचन #बल #हमश #बवय #क #सनन #चहए #तलक #क #खबर #क #बच #शदशद #मरद #क #द #सलह #हल #ह #म #ऐशवरय #क #तरफ #क #थ
2024-12-02 09:22:40
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fabhishek-bachchan-advised-to-married-men-goes-viral-on-social-media-134054274.html