0

थप्पड़ कांड के खिलाफ हड़ताल पर गए NRLM के कर्मचारी: सतना-मैहर समेत प्रदेशभर में विरोध, समूह संचालिका ने डिप्टी मैनेजर को मारा था चांटा – Satna News

मैहर के जनपद पंचायत कार्यालय में आजीविका मिशन के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय के साथ महिला समूह की संचालक पद्मा पाठक द्वारा की गई मारपीट का मुद्दा गरमा गया है। थप्पड़ मारने के विरोध में NRLM के कर्मचारियों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है।

.

सोमवार को आजीविका मिशन ( NRLM ) के सतना एवं मैहर जिले में पदस्थ 45 से अधिक कर्मचारी हड़ताल ओर चले गए। उन्होंने मैहर में एकत्र होकर एडीएम शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और समूह संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने तथा उसे गिरफ्तार करने की मांग की।

नाराज कर्मचारियों का कहना है कि अगर हमारे साथी के साथ न्याय नहीं होता तो हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। NRLM के आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस घटना को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारियों में रोष है। सभी जिलों में NRLM के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर हैं। हमारी प्रशासन से मांग है कि दोषी समूह संचालिका को शीघ्र गिरफ्तार कराया जाए, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

29 नंबर को की थी मारपीट

29 नवंबर को अमदरा क्षेत्र के सुहौला के महिला स्व सहायता समूह की संचालक पद्मा पाठक ने एनआरएलएम के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय को थप्पड़ मारा था। समूह संचालिका धान उपार्जन के लिए समूह के आवेदन में नियम विरुद्ध तरीके से गलत जानकारियां दर्ज कराना चाहती थीं, डिप्टी मैनेजर अरविंद ऐसा करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद विवाद हो गया था।

#थपपड़ #कड #क #खलफ #हड़तल #पर #गए #NRLM #क #करमचर #सतनमहर #समत #परदशभर #म #वरध #समह #सचलक #न #डपट #मनजर #क #मर #थ #चट #Satna #News
#थपपड़ #कड #क #खलफ #हड़तल #पर #गए #NRLM #क #करमचर #सतनमहर #समत #परदशभर #म #वरध #समह #सचलक #न #डपट #मनजर #क #मर #थ #चट #Satna #News

Source link