खरगोन जिले की भीकनगांव पुलिस ने सरकारी बिजली तार चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों से 1.35 लाख रुपए मूल्य के 3 क्विंटल 40 किग्रा बिजली के तार जब्त किए गए। उन पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984,
.
एसडीओपी भीकनगांव राकेश आर्य ने बताया- सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध पकड़ में आए। चोरियों में शहनवाज पिता इस्माइल खान, शोएब पिता अरशीद खान, वसीम पिता रशीद खान सभी सगडियाव थाना सनावद, अजय पिता राधेश्याम देलगांव थाना सनावद व अन्य 2 का हाथ होने की जानकारी मिली।
पूछताछ में चोरी कबूली। आरोपियों ने 2 अन्य साथी आशिक व नानकराम के साथ चोरी करना कबूला है।
दो शिकायतें मिली थीं
- 8 नवंबर को शिकायत में बताया कि बिजली कंपनी के भीकनगांव ग्रामीण क्षेत्र के बिरुल सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर से राजेंद्र पवार के खेत तक 280 मीटर 1 क्विंटल 40 किलो बिजली तार चोरी हो गए हैं।
- 21 नवंबर को अंजनगांव की भीलट फाल्या में लगी दौडवा सिंचाई फीडर 11 केवी बिजली लाइन के खंभों को नुकसान पहुंचाकर 280 मीटर के तार चोरी की रिपोर्ट आई थी।
#खरगन #म #चर #क #आरपय #क #भज #जल #कवटल #बजल #तर #जबत #सथ #फरर #Khargone #News
#खरगन #म #चर #क #आरपय #क #भज #जल #कवटल #बजल #तर #जबत #सथ #फरर #Khargone #News
Source link