जमुई. भारत तो क्या नेपाल और इंग्लैंड के भी खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर जमुई के एक खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि उसकी हर जगह सराहना हो रही है. एक या दो नहीं बल्कि तीन हजार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इसने पहला स्थान हासिल कर लिया है और अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है.
दरअसल, जमुई जिले के रहने वाले निशांत कुमार ने अमृतसर में आयोजित हुए इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में डबल मेडल अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में उसने कराटे तथा कुमेते में दो अलग-अलग मेडल अपने नाम हासिल किया है. निशांत जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के परसा गांव का रहने वाला है तथा अमृतसर में आयोजित हो रहे इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट में निशांत ने हिस्सा लिया था.
गोल्ड और सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा
दरअसल, अमृतसर में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत के साथ-साथ नेपाल और इंग्लैंड के करीब तीन हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में जमुई जिले के रहने वाले निशांत ने भी हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने कराटे चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि कुमेते में पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस पूरे प्रतियोगिता में निशांत ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि निशांत के पिता दिल्ली श्रम मंत्रालय में कर्मचारी और वह अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में ही रहता है.
इससे पहले भी कई बार कर चुके हैं कारनामा
निशांत के पिता आलोक ने बताया कि निशांत जब 8 साल की उम्र का था, तभी से ही वह कराटे की ट्रेनिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि मात्र चार साल की ट्रेनिंग में ही वह बहुत कुछ सीख चुका है. उसने कराटे के साथ-साथ कुमेते के भी ट्रेनिंग ली है और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके पहले वर्ष 2024 में ही जुलाई महीने में नेपाल में आयोजित हुए इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में निशांत ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया था. जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट में निशांत ने डबल मेडल हासिल कर अपनी सफलता के झंडे गाड़े हैं. निशांत की सफलता के बाद जिले भर के खेल प्रेमियों के साथ-साथ निशांत के परिवार में भी हर्ष का माहौल है.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 22:24 IST
Source link
#जमई #क #लल #न #कय #कमल #द #अलगअलग #परतसपरध #म #मडल #जतकर #बहर #क #नम #कय #रशन
[source_link