उमरिया। जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा का कलेक्टर ने सोमवार रात औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली है।
.
साथ ही रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसको लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं। बदलते मौसम के बाद आई ठंडक के बाद लोगों को परेशानी ना हो। कोई भी व्यक्ति बिना छत के ना सोए। इसको लेकर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए अभियान चलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों के निर्देश।
सोमवार की रात लगभग 8 बजे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला मुख्यालय स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में रैन बसेरा में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पुरुष और महिला की रुकवाने की व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर ने रैन बसेरा की पंजी का अवलोकन किया। ठंड से लोगों को निजात दिलाने के लिए रैन बसेरा के बाहर अलाव की व्यवस्था नगर पालिका ने की है।
कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर नगर में इधर उधर रुकने वालें लोगों को रैन बसेरा तक लाएं। ताकि उन लोगों को इस ठंड में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि रैन बसेरा के बाहर पुलिस कंट्रोल रूम और एंबुलेंस का नंबर भी अंकित कराया गया है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां रुकने वाले व्यक्ति इसका उपयोग कर सके।
#उमरय #कलकटर #न #रन #बसर #क #कय #औचक #नरकषण #अधकरय #स #ल #जनकर #नगर #म #अलव #जलन #क #दए #नरदश #Umaria #News
#उमरय #कलकटर #न #रन #बसर #क #कय #औचक #नरकषण #अधकरय #स #ल #जनकर #नगर #म #अलव #जलन #क #दए #नरदश #Umaria #News
Source link