0

बैतूल के जंगल में पहुंचे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के दो बाघ, पांच गायों का शिकार किया

उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग ने दो बाघों की बैतूल जिले के जंगल में मौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच गायों का शिकार किया गया है। मौके पर पगमार्क भी पाए गए हैं। निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों में भी दो बाघों का मूवमेंट देखा गया है। जंगल से सटे गांवों के लोगाें को वन विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

By Vinay Verma

Edited By: Navodit Saktawat

Publish Date: Mon, 02 Dec 2024 06:50:58 PM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 12:33:00 AM (IST)

बाघ के पैरों के निशान।

नवदुनिया प्रतिनिधि, बैतूल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटे बैतूल जिले के पूंजी गांव में दो बाघों ने शनिवार रात्रि में पांच गायों का शिकार कर दिया। रविवार सुबह किसान ने खेत पहुंचकर देखा तो वन्य प्राणी के हमले से मृत हुई तीन गाय खेत के पास पड़ी मिली जबकि कुछ दूर झाड़ियों में दो गायों के शव क्षत विक्षत हालत में पाए गए।

सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची एवं निरीक्षण करने पर पाया कि शिकार बाघ ने ही किया है। मौके पर कई जगह बाघ के पगमार्क भी पाए गए हैं।

चोपना थाना क्षेत्र के पूंजी गांव निवासी दिलीप विश्वास ने बताया कि शनिवार रात करीब डेढ़ बजे तक वह खेत में ही सिंचाई करता रहा। इसके बाद घर जाकर सो गया।

रविवार सुबह जब खेत पहुंचा तो तीन गाय मृत मिलीं, उनके गले पर वन्य प्राणी के दांतों के निशान दिखाई दे रहे थे। खेत के आसपास झाडिय़ों में तलाश करने पर दो गाय के शव पड़े मिले।

उनके शरीर का काफी हिस्सा वन्य प्राणी ने खा लिया था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि खेत के मकान से गायों का शिकार करने के बाद दो को तो घसीटते हुए झाड़ियों तक ले जाया गया है।

naidunia_image

वन विभाग ने लगाए कैमरे में कैद हुए दो बाघ

  • रविवार को सुबह से वन विभाग की टीम उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाली सारनी रेंज के जंगल में निगरानी करते रही।
  • कई जगह पर नाइट विजन कैमरे भी लगाए गए ताकि वन्य प्राणी का पता लगाया जा सके।
  • सोमवार को सुबह कैमरे में दो बाघों का मूवमेंट नजर आने पर आसपास के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
  • सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बैतूल जिले की सीमा लगी हुई है। इस कारण से सारनी रेंज के जंगल एवं रहवासी क्षेत्र में अक्सर वन्य प्राणी पहुंच जाते हैं।
  • हालांकि यह पहली घटना है जिसमें एक ही रात में पांच गायों का शिकार किया गया है।
  • वन विभाग के अधिकारी भी इसे बड़ी घटना मानते हुए सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए बाघों के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से दो बाघ बैतूल जिले के जंगल में आ गए हैं। रविवार को सूचना मिली थी कि वन विकास निगम के जंगल एवं बैतूल के सारनी रेंज में दो बाघ ने पांच गायों का शिकार किया है। रेंजर को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पशु हानि के संबंध में पशु पालकों को मुआवजा देने के लिए कहा गया है। फिलहाल बाघों के साथ शावक की मौजूदगी नहीं मिली है। हमने कैमरे भी लगाए हैं जिनमें भी बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है।वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।

नवीन गर्ग, डीएफओ उत्तर वन मंडल बैतूल

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbetul-two-tigers-from-satpura-tiger-reserve-reached-betul-forest-and-hunted-five-cows-8370413
#बतल #क #जगल #म #पहच #सतपड #टइगर #रजरव #क #द #बघ #पच #गय #क #शकर #कय