IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जीत चुकी टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के पीछे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रोल काफी अहम रहा। जायसवाल ने उस मुकाबले की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी। जिसके कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विशाल लक्ष्य रखा था। इसी बीच यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं। 14 सालों के बाद कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस रिकॉर्ड में पछाड़ सकता है।
यशस्वी तोड़ सकते हैं सचिन का महारिकॉर्ड
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास महान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जहां उन्होंने 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं। उनके नाम इस दौरान 7 अर्धशतक और 3 शतक भी दर्ज हैं। जायसवाल इस साल और 263 रन बना देते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे।
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 1562 रन (साल 2010)
- वीरेंद्र सहवाग – 1462 रन (साल 2008)
- वीरेंद्र सहवाग – 1422 रन (साल 2010)
- सुनील गावस्कर – 1407 रन (साल 1979)
- सचिन तेंदुलकर – 1392 रन (साल 2002)
- गुंडप्पा विश्वनाथ – 1388 रन (साल 1979)
- राहुल द्रविड़ – 1357 रन (साल 2002)
- विराट कोहली – 1322 रन (साल 2018)
- सुनील गावस्कर – 1310 रन (साल 1983)
- यशस्वी जायसवाल – 1280 रन (साल 2024)
जायसवाल खेलेंगे तीन टेस्ट
यशस्वी जायसवाल इस साल अभी तीन और टेस्ट मैच खेलेंगे। जहां वह बड़ी आसानी के साथ सचिन तेंदुलकर के आगे निकल सकते हैं। जिसमें एडिलेड टेस्ट के अलावा गाबा और मेलबर्न टेस्ट भी शामिल है। सचिन ने साल 2010 में 78.1 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने उस साल 5 अर्धशतक के साथ-साथ सात शतक भी जड़ा था। सचिन उस साल कमाल के फॉर्म में थे। 37 साल की उम्र में सचिन ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें
IND vs JAP, U19 Asia Cup: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, जापान को बुरी तरह से रौंदा
सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर विराट कोहली, रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर
Latest Cricket News
Source link
#IND #AUS #यशसव #जयसवल #बन #सकत #ह #महरकरड #सल #बद #सचन #तदलकर #क #पछड #सकत #ह #कई #बललबज #India #Hindi
[source_link