सीधी जिले के चौपाल कोठार गांव की सरपंच शोभा यादव की पति रावेंद्र यादव ने 5 इमारती लकड़ी को काटकर घर में रख लिया। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। ग्रामीणाें ने इसकी शिकायत कलेक्टर और थाना प्रभारी से की है। इसके बाद मंगलवार काे मौके पर आरआई और पटवा
.
दरअसल, गांववालों का कहना है कि किसी अधिकारी-कर्मचारी को बताए बगैर 24 अक्टूबर को सरपंच के पति रावेंद्र यादव ने साल के पांच बड़े पेड़ (स्थानीय बोली में सरई) काटकर अपने घर में रख लिए, जबकि इसके पेड़ काटने के लिए तहसीलदार की अनुमति लेनी होती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी और जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा से की।
वहीं रावेंद्र यादव का कहना है कि जहां पेड़ लगा था, उस जगह पर छात्रावास की बाउंड्रीवॉल बनना है। उस जगह काे समतल करने के लिए ग्राम पंचायत से परमिशन लेकर पेड़ काटे गए। उसे सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। ग्रामीणों ने द्वेष भावना से शिकायत की है। वहीं तहसीलदार निवेदिता त्रिपाठी ने बताया कि पटवारी और आरई से जांच कराई गई है। ऐसे मामले में राजस्व की भूमि पर तहसीलदार या सक्षम अधिकारी के पास आवेदन करना चाहिए, उसके बाद ही पेड़ काटना चाहिए, लेकिन उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया। इस पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि साल के एक पेड़ की कीमत 60 से 70 हजार रुपए होती है।
#सरपच #क #पत #न #इमरत #लकड़ #क #पड़ #कट #गरमण #न #कलकटर #और #थन #म #शकयत #क #Sidhi #News
#सरपच #क #पत #न #इमरत #लकड़ #क #पड़ #कट #गरमण #न #कलकटर #और #थन #म #शकयत #क #Sidhi #News
Source link