अधीक्षक की शिकायत करने जनसुनवाई पहुंचे बच्चे।
शाजापुर में मंगलवार को जनसुनवाई में बालक सीनियर उत्कृष्ट छात्रावास शुजालपुर के छात्रों ने कलेक्टर को आवेदन देकर छात्रावास अधीक्षक पर शराब पीकर मारपीट के आरोप लगाएं। शुजालपुर से जनसुनवाई में आएं छात्रों ने आदिम जाति कल्याण विभाग की संयोजिका मीना मंडलो
.
उन वीडियो में बताया छात्रावास अधीक्षक यहां रोजाना शराब की पार्टी अपने साथियों के साथ करता है। बच्चों को घटिया खाना दिया जा रहा और शिकायत करने पर हमारे साथ मारपीट और गाली-गलौज करता। छात्रों ने इस अधीक्षक को यहां से तत्काल हटाने की मांग की।
संयोजिका मीना मंडलोई ने लिया ज्ञापन।
विभाग की संयोजिका पर भी लगाएं आरोप
छात्रों ने बताया हमारा छात्रावास आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत है। घटिया खाना और अधीक्षक के द्वारा हमारे साथ मारपीट किए जाने पर आदिम जाति कल्याण विभाग की संयोजिका मीना मंडलोई को मोबाइल पर फोन लगाया गया। लेकिन वे मोबाइल उठाती ही नहीं है। संयोजिका से मिलकर भी शिकायत की। लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं करती।
#शजपर #म #पढई #छड #जनसनवई #म #पहच #छतर #छतर #न #कह #अधकषक #शरब #पकर #मरपट #करत #ह #अधकर #बलकररवई #करग #shajapur #News
#शजपर #म #पढई #छड #जनसनवई #म #पहच #छतर #छतर #न #कह #अधकषक #शरब #पकर #मरपट #करत #ह #अधकर #बलकररवई #करग #shajapur #News
Source link