एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड नेपानगर में मंगलवार को औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह सप्ताह का समापन हुआ। इस दौरान भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
.
कारखाना परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक पर मुख्य महाप्रबंधक कार्य, कारखाना प्रबंधक राम अलागेसन द्वारा अनाम श्रमिक पर माल्यार्पण किया गया। मिल कर्मचारियों, अधिकारियों को संबोधित करते हुए राम अलागेसन ने कहा जब हम 2-3 दिसंबर की रात को हुए हादसे को याद करते हैं तो हमें भयावह स्वप्न आते हैं। हजारों जान भोपाल की सड़कों पर आधी रात को तड़पते हुए दिखाई देती हैं। भोपाल की गैस त्रासदी इतिहास में दुनिया की सबसे खराब औद्योगिक आपदा के रूप में दर्ज है, जिसमें उस भयावह रात में 5295 लोगों की जान चली गई और लगभग 568292 लोग घायल हो गए थे।
कर्मचारियों को दिलाई शपथ।
कर्मचारियों को दिलाई शपथ
उन्होंने कहा औद्योगिक विकास सुरक्षा के बगैर अधूरा है। असुरक्षित उद्योग पीढ़ियों को प्रभावित करता है। विश्व मानव सभ्यता में इसका सबसे भयानक उदाहरण भोपाल गैस त्रासदी है। हमें हमारे संयंत्रों में भी सुरक्षा के साथ काम करने की आवश्यकता है। सुरक्षित उत्पादन न केवल हमारी वाणिज्यिक, औद्योगिक और व्यापारिक जिम्मेदारी है बल्कि, यह प्रत्येक उद्योग और प्रतिष्ठान की नैतिक जिम्मेदारी भी है। इस अवसर पर भोपाल गैस त्रासदी के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी को सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया नेपा लिमिटेड औद्योगिक संरक्षा विभाग द्वारा सप्ताह भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कारखाना प्रबंधक राम अलागेसन, महाप्रबंधक विपणन अजय गोयल, उप महाप्रबंधक कार्य सुरेंद्र मेहता, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत सुमंत कानफाड़े और प्रबंधक कार्मिक व प्रशासन महेंद्र केशरी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
#भपल #गस #तरसद #क #दवगत #क #द #शरदधजल #नप #अखबर #कगज #मल #क #करमचरय #क #दलई #सरकष #क #शपथ #Burhanpur #News
#भपल #गस #तरसद #क #दवगत #क #द #शरदधजल #नप #अखबर #कगज #मल #क #करमचरय #क #दलई #सरकष #क #शपथ #Burhanpur #News
Source link