दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु 22 दिसंबर को राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी। उनके पिता पीवी रमन्ना ने बताया कि उदयपुर में होने वाली शादी में सिर्फ परिवार के लोग मौजूद रहेंगे।
.
इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। उनकी शादी वेंकट दत्ता साईं से होगी। वे एक सीनियर आईटी प्रोफेशनल और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
हाल ही में पीवी सिंधु लखनऊ पहुंची थीं। उन्होंने सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीती है।
पिता ने शेयर की शादी की जानकारी पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता एक महीने पहले ही तय हुआ है। उन्होंने कहा कि जनवरी से सिंधु का बैडमिंटन शेड्यूल बेहद बिजी रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे सही लगा। इसके बाद सिंधु अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला सीजन उनके लिए काफी अहम है।
यह तस्वीर पीवी सिंधु की है। वह जल्द शादी के जोड़े में दिखेंगी।
वेंकट दत्ता साईं कौन हैं, उनके बारे में जानिए वेंकट दत्ता साईं पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उनके पिता जीटी वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वो इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी रह चुके हैं। दिलचस्प बात यह है, कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इसी कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था।
पीवी सिंधु ने मलेशिया में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन को रिक्वेस्ट भेजी है।
मलेशिया ओपन में एंट्री करना भूल गई थीं सिंधु पीवी सिंधु के पिता का कहना है कि लखनऊ में खेलते हुए पीवी सिंधु मलेशिया में एंट्री करना भूल गई थीं। मलेशिया ओपन का आयोजन 7 जनवरी से 12 जनवरी तक होगा। इसके लिए पीवी सिंधु ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन को रिक्वेस्ट भेजी है। अगर रिक्वेस्ट अप्रूव हुई तो शादी के बाद खेलने जाएंगी।
……………………………………..
यह भी पढ़ें
पीवी सिंधु के अर्जुन अवॉर्डी पिता का इंटरव्यू:भारत में प्राइवेट एकेडमी हावी, सिंधु से सुझाव तक नहीं लेते, कोच सिर्फ पैसा कमा रहे
‘पीवी सिंधु ने विश्व स्तर पर कई मेडल जीते। उतना अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं जीता। इतना खेलने के बाद भी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) सिंधु को किसी सुझाव के लिए नहीं पूछती है। वह मेरी बेटी है, इसलिए नहीं कह रहा। वह बड़ी खिलाड़ी है।’
‘उसे खेल और खिलाड़ियों की समस्याओं के बारे में पता है। ऐसे में पीवी सिंधु सहित बड़े खिलाड़ियों से सलाह लेकर खेल को आगे बढ़ाना होगा। खिलाड़ियों को तराशकर सिंधु, लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल जैसा बनाने के लिए पूरे सिस्टम में सुधार की जरूरत है।’ पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#पव #सध #करग #डसटनशन #वडग #दसबर #क #रजसथन #म #शद #पत #बलमलशय #ओपन #क #लए #सध #न #भज #रकवसट #Lucknow #News
[source_link