दुकानदार बग्गी रखने और घोड़े से गंदगी करने पर टोका था, पड़ोसियों ने जमकर की मारपीट।
ग्वालियर में दुकान के बाहर घोड़ा बांधने, बग्गी रखने और घोड़े द्वारा गंदगी करने पर टोकना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। घोड़ा-बग्गी का काम करने वाले पड़ोसियों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की।
.
पीड़ित व्यापारी जब मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन, हमलावर भी थाने पहुंच गए और झूठे आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवा दी।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
दुकान में घुसकर व्यापारी को पीटा, उसी के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई
यह घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित हनुमान टॉकीज के पास की है। राकेश कुशवाहा नामक व्यक्ति यहां ऑटो रिपेयर की दुकान चलाते हैं। उनके पास ही राजकुमार झा, कल्लू झा, और सुशील जाटव घोड़ा-बग्गी बनाने और किराए पर चलाने का काम करते हैं।
फरियादी राकेश कुशवाहा ने बताया कि 23 नवंबर की सुबह उनकी दुकान के आगे घोड़े द्वारा गंदगी करने पर जब उन्होंने टोका, तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की। राकेश ने इस घटना की शिकायत कंपू थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन, आरोपियों ने पुलिस को झूठे आरोप बताकर राकेश पर ही मामला दर्ज करवा दिया।
मंगलवार को पीड़ित ने आरोपियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो पुलिस को दिखाया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगाए गए झूठे मुकदमे को निरस्त किया जाए।
“जांच कर आरोपियों को करेंगे गिरफ्तार”
इस मामले में सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि फरियादी की शिकायत की जांच की जा रही है। जांच में फरियादी द्वारा मुहैया कराया गया वीडियो भी शामिल किया गया है। जल्द मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
#दकन #क #बहर #घड़बगग #बधन #स #रक #दकनदर #स #मरपट #वडय #आय #समन #पड़सय #न #FIR #भ #दरज #करव #द #Gwalior #News
#दकन #क #बहर #घड़बगग #बधन #स #रक #दकनदर #स #मरपट #वडय #आय #समन #पड़सय #न #FIR #भ #दरज #करव #द #Gwalior #News
Source link