ग्वालियर में सराफा कारोबारी के डुप्लेक्स में आग लगाने वाले आरोपी देवेंद्र यादव को मुरार थाना पुलिस ने उस समय पकड़ लिया, जब वह अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
.
इस मामले में देवेंद्र यादव के साथ उसका भाई कपिल यादव और चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि सूचना मिली थी कि आगजनी के मामले में फरार देवेंद्र यादव बड़ागांव में अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहा है। सूचना पर एसआई दिनेश सिंह और थाने के अन्य बल को भेजा गया।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और थोड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम देवेंद्र यादव बताया।
आरोपी का सराफा कारोबारी से चल रहा था विवाद
आरोपी देवेंद्र और उसके भाई कपिल यादव का सराफा कारोबारी महावीर जैन के साथ विवाद चल रहा था। महावीर जैन की शिकायत पर कपिल यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और धमकाने के मामले दर्ज हैं। बीते नवंबर में कपिल यादव, देवेंद्र यादव और उनके साथियों ने बड़ागांव में महावीर जैन के निर्माणाधीन डुप्लेक्स में आग लगा दी थी। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।
आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा
सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि सराफा कारोबारी के डुप्लेक्स में आगजनी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, और जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#करबर #क #डपलकस #म #लगई #थ #आग #पकड़ #गय #रशतदर #स #मलन #आय #थ #पलस #क #दख #भग #त #पछ #कर #कय #गरफतर #Gwalior #News
#करबर #क #डपलकस #म #लगई #थ #आग #पकड़ #गय #रशतदर #स #मलन #आय #थ #पलस #क #दख #भग #त #पछ #कर #कय #गरफतर #Gwalior #News
Source link