0

Bageshwar Dham: धमकी पर धीरेंद्र शास्त्री बोले- मैंने हरिहर मंदिर की बात कही थी, हरमंदिर साहिब समझ लिया गया

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कट्टरपंथी सिख वरजिंदर सिंह द्वारा मिली धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बयान का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन की बात की और बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 03 Dec 2024 08:02:22 PM (IST)

Updated Date: Tue, 03 Dec 2024 08:02:22 PM (IST)

शास्त्री ने संविधान में 125 से अधिक संशोधनों का जिक्र किया। File Photo

HighLights

  1. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धमकी पर दी सफाई
  2. हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन का समर्थन।
  3. बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में बोले धीरेंद्र शास्त्री

नईदुनिया प्रतिनिधि, शिवपुरी : बागेश्वरधाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंजाब के कट्टरपंथी सिख वरजिंदर सिंह द्वारा उन्हें दी गई धमकी को लेकर कहा कि उन्होंने मेरे बयान का अर्थ गलत समझ लिया, इसलिए वे वीडियो को दोबारा सुनें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उप्र के संभल जिले में मस्जिद के एएसआइ सर्वे के दौरान हरिहर मंदिर के प्रमाण मिलने पर बयान दिया था कि अगर कोर्ट इजाजत दे तो वहां संत समाज जाकर हरिहर मंदिर की स्थापना कर देगा। इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब समझ लिया गया।

naidunia_image

हिंदुत्व के लिए भी एक बार और संशोधन

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान में संशोधन के संबंध में कहा कि हमें लोगों के दिलों में संशोधन चाहिए। रही बात संविधान की तो संविधान में 125 बार से ज्यादा संशोधन हो चुका है। अगर हिंदुत्व के लिए भी एक बार और संशोधन हो जाएगा तो बड़ी बात नहीं है।

हिंदू राष्ट्र में मुस्लिमों का क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि देश में सबको रहने का अधिकार है इसलिए वह यहीं रहेंगे, क्योंकि देश संविधान से चलेगा, न कि बाबा के ज्ञान से।

बांग्लादेशी हिंदुओं का साथ देना चाहिए

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय के संबंध में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का अलग क्षेत्र होना चाहिए, इसके लिए बांग्लादेश के हिंदुओं को एकजुट होकर सड़कों पर आना चाहिए। पूरे विश्व के हिंदुओं को वर्तमान में बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में खड़े होना चाहिए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fshivpuri-bageshwar-dham-dhirendra-shastri-said-on-threat-i-had-talked-about-harihar-temple-it-was-understood-as-harmandir-sahib-8370598
#Bageshwar #Dham #धमक #पर #धरदर #शसतर #बल #मन #हरहर #मदर #क #बत #कह #थ #हरमदर #सहब #समझ #लय #गय