0

कॉमेडियन सुनील पाल वापस घर लौट रहे: पत्नी ने कहा- कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दूंगी; लापता होने की खबर थी

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

आज (3 दिसंबर) रात 9 बजे खबर आई थी कि मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। बताया गया कि वे एक दिसंबर को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी पुलिस स्टेशन भी पहुंच गई थीं। हालांकि, अब खबर आ रही है कि सुनील ठीक हैं और दिल्ली से मुंबई लौट रहे हैं। खुद सुनील की पत्नी सरिता पाल ने दैनिक भास्कर को इस बात की जानकारी दी। सरिता ने कहा- सुनील ट्रैप थे कि नहीं, यह बाद में पता चलेगा। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

कई कॉमेडी रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जैसे शोज में नजर आए हैं। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, फिर हेरा फेरी, हम तुम और किक जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।

सुनील ने एक फिल्म भावनाओं को समझो का प्रोडक्शन, डायरेक्शन और राइटिंग भी की है। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें टोटल 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था। इसी वजह से फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

खबर लगातार अपडेट हो रही है..

खबरें और भी हैं…

Source link
#कमडयन #सनल #पल #वपस #घर #लट #रह #पतन #न #कह #कल #परस #कनफरस #कर #पर #जनकर #दग #लपत #हन #क #खबर #थ
2024-12-03 15:23:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffamous-comedian-sunil-pal-missing-134061149.html