बड़वानी जिले में विद्यार्थियों को पढ़ाई की सुविधा मिले इसके लिए करोड़ों रुपए की लागत से छात्रावास का निर्माण किया गया। लेकिन संसाधन के अभाव में विद्यार्थियों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार रात बड़ी संख्या में एनएसयूआई के छात्र-छा
.
छात्राओं के हंगामा करने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और प्राध्यापक सहित कॉलेज समिति के लोग मौके पर पहुंचे।
शोपीस बनकर रह हॉस्टल, स्टूडेंट्स कर रहे खुलने का इंतजार
छात्रा संजना चौहान ने बताया कि करोड़ों रुपए की लागत का भवन शोपीस बनकर रह गया है। भवन का संचालन नहीं होने के कारण मजबूरी में विद्यार्थियों को किराए के कमरों में रहना मजबूरी बन गई है। विद्यार्थी नए भवन की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं।
मंगलवार रात स्टूडेंट्स ने छात्रावास ना खुलने की वजह प्रदर्शन किया।
मगर, छात्रावास भवन शुरू नहीं किया जा रहा है। भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है। उसके बाद भी भवन को शुरू नहीं किया जा रहा है। भवन संचालन नही होने के कारण हम लोगों को किराए के कमरों में रहना पड़ रहा है।
एनएसयूआई नेता बादल गिरासे ने बताया कि बड़वानी शहर में पीआईयू विभाग ने करोड़ों रुपए की लागत से तीन छात्रावास भवन का निर्माण किया है। इसमें से दो छात्रावास 2 साल, एक छात्रावास 2 माह से तैयार है। लेकिन उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।
छात्राओं की मांग है कि बनकर तैयार खोले जाए।
असामाजिक तत्व भवन को नुकसान पहुंचा रहे
इन भवनों का संचालन और रखरखाव नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व भवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके कारण विद्यार्थियों के उपयोग होने के पहले ही भवन जर्जर होने की संभावना बनी हुई है। समय रहते इन भवनों का उपयोग नहीं किया गया तो विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पाएगी।
पीआईयू विभाग की ईई आरती यादव ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड के पास और ऑफिसर कॉलोनी के पास संयुक्त बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है। जिसकी लागत करीब 9 करोड़ 95 लाख रुपए है। यह भवन तीन मंजिला है। जिसमें 150-150 सीट के आधार पर निर्माण किया गया है। इन दोनों भवनों को बनाकर विभाग को करीब दो साल पहले ही दे दिया है। भवनों में संसाधन नहीं होने के कारण उसका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है।
इस वजह से बंद हैं हॉस्टल
शासकीय कन्या महाविद्यालय प्राध्यापक नटवरलाल गुप्ता ने कहा, यह कन्या महाविद्यालय का छात्रावास भवन है। इसको शुरू करने के प्रयास हम लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं। छात्राएं दो-तीन बार हमसे मिल भी चुकी हैं और हमने इन्हें आश्वासन भी दिया है कि हम प्रयास कर रहे हैं। जल्द से जल्द भवन को चालू करवाया जाएगा।
स्टाफ की कमी है। कर्मचारी पर्याप्त उपलब्ध हो जाए। संचालन के लिए अतिरिक्त व्यय मिल जाए। परिसर की अच्छे से साफ सफाई हो जाए। क्योंकि भवन के पास ट्रेचिंग ग्राउंड है। नालियों का गंदा पानी भी यहां जमा हो रहा है। इसके कारण भी हम यहां संचालन नहीं कर पा रहे हैं।
#द #सल #स #बनकर #तयर #छतरवस #भवन #सचलन #नह #हन #स #छतरए #परशन #दर #रत #सटडटस #धरन #पर #बठ #Barwani #News
#द #सल #स #बनकर #तयर #छतरवस #भवन #सचलन #नह #हन #स #छतरए #परशन #दर #रत #सटडटस #धरन #पर #बठ #Barwani #News
Source link