0

अफसरों की पहली बैठक में डीजीपी मकवाना बोले: प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ें; अकाउंटेबिलिटी, रिस्पॉन्सिवनेस, डिसिप्लिन, यूनिफॉर्म सर्विस कायम रहे – Bhopal News

डीजीपी कैलाश मकवाना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से रेंज एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने कहा है कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। अकाउंटेबिलिटी, रिस्‍पॉन्सिवनेस, डिसिप्लिन और यूनिफॉर्म सर्विस अनिवार्य रूप से कायम रखना है। हमारे लिए रूल-ऑफ-लॉ अर्थात कानून सर्वोपरि है, इसको ध्‍यान में रखते हुए कानून

.

डीजीपी मकवाना ने मंगलवार को पुलिस मुख्‍यालय भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से प्रदेश के सभी जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, आईजी, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली।

बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है। हमारा आचरण निष्‍ठा और ईमानदारी युक्‍त हो और किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्टाचार से दूर रहें। डीजीपी ने कहा कि सिंहस्‍थ-2028 मेगा इवेंट है। इसकी तैयारी में और गतिशीलता लाने की जरूरत है। उज्‍जैन के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करना है। समय पर प्‍लान बनाकर शासन को भेजना है, ताकि सभी व्‍यवस्‍थाएं चाक-चौबंद हो सकें।

साइबर क्राइम, अवैध नशे पर लगाम और यातायात सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता

  • डीजीपी ने निर्देशित किया कि साइबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल प्रभावशाली कार्य करें।
  • हमारा कर्तव्‍य है कि हम युवा पी‍ढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें।
  • इसलिए सभी स्‍कूल, कॉलेज में पुलिस अधिकारी पहुंचें और व्‍यापक जागरुकता अभियान चलाएं।
  • इसके लिए मीडिया के सभी माध्‍यम, शार्ट वीडियो, पंपलेट, संगोष्‍ठी आदि का प्रयोग करें।
  • पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का समाज में प्रभाव दृष्टिगोचर होना चाहिए।
  • गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करें और अवैध नशे के कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर नेस्‍तनाबूद करें।
  • पुलिस का कर्त्तव्य है कि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुलभ कराएं।
  • हेलमेट पहनने को लेकर व्‍यापक जनजागरुकता निर्मित करें।

आमजन से संवेदनशील सद्व्‍यवहार और बदमाशों पर सख्‍ती रखें

डीजीपी ने कहा कि सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज, जो पुलिस द्वारा दी जा रही हैं उनका रिव्‍यू करें और कौन सी सेवाएं दी जा सकती, उन्‍हें जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करें। पुलिस स्‍टेशन पर आमजन का सर्वाधिक साबका पड़ता है। इसलिए अपने अधीनस्‍थ स्‍टॉफ को अपडेटेड रखें और उन्‍हें इम्‍पॉवर्ड करें। थाना स्‍टॉफ आमजन से संवेदनशीलतापूर्ण सद्व्‍यवहार करें और बदमाशों से सख्‍ती से निपटें। बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। परेड निर्धारित समय पर हो। अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरप्राइज विजिट करें तथा सुपरविजन नोट भी देना तय करें। पुलिस की मौजूदगी सड़कों पर विशेषकर सायंकाल में होना चाहिए।

जनसुनवाई हर मंगलवार अनिवार्य

डीजीपी ने कहा कि हमें अपनी विश्‍वसनीयता आमजन के बीच स्‍थापित करना होगा। अच्‍छे पुलिसकर्मियों को रिवार्ड और बुरे को दंडित करें। आपकी कार्यप्रणाली से आमजनता को राहत मिले और कार्रवाई सही हो, इसका ध्‍यान रखें। सांप्रदायिक सद्भावना बरकरार रखें। वीवीआईपी विजिट के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। कोई भी अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ें। शासन के निर्देशानुसार हर मंगलवार को अनिवार्यत: जनसुनवाई करें और आवेदनों पर निष्‍पक्षता से त्‍वरित कार्रवाई करें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fdgp-makwana-said-in-the-first-meeting-of-the-officers-134061399.html
#अफसर #क #पहल #बठक #म #डजप #मकवन #बल #परफशनल #पलसग #क #ओर #बढ़ #अकउटबलट #रसपनसवनस #डसपलन #यनफरम #सरवस #कयम #रह #Bhopal #News