0

विधायक के रोल में दिखेंगे एक्टर संतोष शुक्ला: सीरीज ‘भक्षण 1.0’ में नजर आएंगे, सलमान की फिल्म जय हो में थी अहम भूमिका

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान के साथ ‘जय हो’ और ‘दबंग 3’ में काम कर चुके एक्टर संतोष शुक्ला वेब सीरीज ‘भक्षण 1.0’ में बाहुबली विधायक की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान इस सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर की।

‘भक्षण 1.0’ पॉलिटिकल बैकग्राउन्ड पर बेस्ड सीरीज है। इस सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए संतोष शुक्ला ने कहा- अभी हाल ही में इस सीरीज की शूटिंग रामपुर में खत्म हुई है। 40 दिन की शूटिंग शेड्यूल में इसमें काम करना बहुत ही यादगार अनुभव रहा है।

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए संतोष शुक्ला ने कहा- इस सीरीज में रामपुर के बाहुबली विधायक धौकल प्रताप सिंह की भूमिका निभा रहा हूं। यह 6 एपिसोड की सीरीज है, जिसे अनुज कुमार रॉय ने डायरेक्ट की है।

जल्द ही यह सीरीज किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसमें अनिल रस्तोगी, राज प्रेमी, मुश्ताक खान, पीयूष मिश्रा और साउथ के एक्टर शंकर के साथ काम करने का बहुत ही मजेदार अनुभव रहा है।

छोटे परदे के धारावाहिक ‘कहानी चंद्रकांता की’ में काम कर चुके संतोष शुक्ला के करियर के लिए ‘बिग बॉस सीजन 6’ टर्निंग पॉइंट रहा। इस शो के भले ही वे विनर नहीं रहे, लेकिन उन्होंने सलमान खान का दिल जीत लिया। इसकी वजह से उन्हें ‘जय हो’ में काम करने का मौका मिला। ‘जय हो’ के बाद सलमान खान ने संतोष शुक्ला को ‘दबंग 3’ में भी मौका दिया था।

Source link
#वधयक #क #रल #म #दखग #एकटर #सतष #शकल #सरज #भकषण #म #नजर #आएग #सलमन #क #फलम #जय #ह #म #थ #अहम #भमक
2024-12-04 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Factor-santosh-shukla-will-be-seen-in-the-role-of-mla-134060422.html