0

टीकमगढ़ पहुंचे मलूक पीठाधीश्वर महाराज: रेलवे स्टेशन पर आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु, बक्सर गए महाराज – Tikamgarh News

शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात वृंदावन धाम के मलूक पीठाधीश्वर महंत श्री राजेंद्र दास महाराज पहुंचे। उनके दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पहुंच गए। भक्तों ने महाराज का आशीर्वाद लिया। देर रात महाराज ट्रेन से बिहार के बक्सर के लिए रवाना

.

सुरभि गौशाला संस्थान के सचिव कमलेश मिश्रा ने बताया कि लिधौरा में भक्तमाल कथा का आयोजन चल रहा था। 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक कथा का आयोजन हुआ। मंगलवार को कथा के समापन के बाद महाराज बिहार बक्सर के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि रात करीब 9:30 बजे महाराज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गए। महाराज ने सबसे मुलाकात कर आशीर्वाद दिया। रात करीब 10 बजे अहमदाबाद बरौनी ट्रेन से महाराज बक्सर के लिए रवाना हो गए।

सीताराम विवाह महोत्सव में होंगे शामिल

कमलेश मिश्रा ने बताया कि बिहार के बक्सर में हर साल श्री सीताराम विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मलूक पीठाधीश्वर महाराज हर साल महोत्सव में शामिल होते हैं। इस बार भी श्री सीताराम विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए महाराज बक्सर गए हैं।

#टकमगढ #पहच #मलक #पठधशवर #महरज #रलव #सटशन #पर #आशरवद #लन #पहच #शरदधल #बकसर #गए #महरज #Tikamgarh #News
#टकमगढ #पहच #मलक #पठधशवर #महरज #रलव #सटशन #पर #आशरवद #लन #पहच #शरदधल #बकसर #गए #महरज #Tikamgarh #News

Source link