0

शिवपुरी में बाइक सवार युवती की ट्रक से कुचलकर मौत: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर झांसी लौट रहे थे, हादसे में जीजा-साला घायल – Shivpuri News

शिवपुरी के करैरा में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर लौट रहे बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए। इसमें 21 साल की युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायल आपस में जीजा-साले हैं। वहीं मृतिका जीजा की मुंहबोली भांजी थी। तीनों

.

जानकारी के अनुसार झांसी के करारी गांव निवासी बिक्की अहिरवार (32), उनके साले रिषभ अहिरवार और आवास विकास कालोनी निवासी मुंहबोली भांजी ज्योति (21) पिता गुलाब सिंह बाइक (UP93CD2713) से मंगलवार को करैरा में आयोजित बागेश्वर धाम की कथा सुनने पहुंचे थे।

टायर के नीचे आया मृतिका का सर कथा के समापन के बाद वे रात 8 बजे के आसपास बाइक पर सवार होकर झांसी लौट रहे थे। उसी दौरान करैरा थाना क्षेत्र के NH-27 स्थित अबध होटल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (MP09ZZ9723) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ज्योति बाइक से गिर गई और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीजा बिक्की और साला रिषभ घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

#शवपर #म #बइक #सवर #यवत #क #टरक #स #कचलकर #मत #प #धरदर #कषण #शसतर #क #कथ #सनकर #झस #लट #रह #थ #हदस #म #जजसल #घयल #Shivpuri #News
#शवपर #म #बइक #सवर #यवत #क #टरक #स #कचलकर #मत #प #धरदर #कषण #शसतर #क #कथ #सनकर #झस #लट #रह #थ #हदस #म #जजसल #घयल #Shivpuri #News

Source link