0

बीनागंज में 200 बीघा फॉरेस्ट जमीन से हटाया अतिक्रमण: 15 बुलडोजर मैदान में उतारे; 200 से ज्यादा की फॉरेस्ट, राजस्व, पुलिस की टीम रही मौजूद – Guna News

15 JCB से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

जिले के कुंभराज इलाके में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस टीम ने मिलकर 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान मौके पर 15 बुलडोजर उतारे गए। 5 करोड़ से ज्यादा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

.

बता दें कि भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पूर्व में ही दिए जा चुके हैं। सोमवार को गुना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भू-माफिया के विरुद्ध सख्ती अख्तियार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह, SP संजीव कुमार सिंहा और DFO अक्षय राठौर के मार्गदर्शन ने फॉरेस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है।

बुधवार अलसुबह चांचौड़ा SDM रवि मालवीय के नेतृत्व में तहसीलदार कुंभराज, बीनागंज रेंजर सौरभ द्विवेदी थाना प्रभारी मृगवास, वन अमला, पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में अलसुबह परिक्षेत्र बीनागंज के सह परिक्षेत्र कुंभराज की खेड़ी खजूरी बीट में करीब 250 लोगों की टीम पहुंची। टीम अपने साथ 15 जेसीबी लेकर गई थी। एहतियातन वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, अश्रु गैस गोले के दल भी मौजूद रहे। इस दौरान टीम ने करीब 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।

बीनागंज में लगातार हो रही कार्रवाई

गुना वनमण्डल अन्तर्गत परिक्षेत्र बीनागंज के रेंजर सौरभ द्विवेदी ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। इसके अंतर्गत DFO अक्षय राठौर के निर्देशन में लगातार ग्यारवीं कार्रवाई है, जिसमें पागड़ीघटा में 200 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

इसके पहले बटावदा में भी 150 बीघा, चारण पुरा में 80 बीघा, सागोडीया में 90 बीघा वन भूमि, चाचौड़ा में 15 बीघा बेशर्रीमती चौराहे की वन भूमि को मुक्त करवाया जा चुका है। सूत्रों की माने तो परिक्षेत्र बीनागंज अन्तर्गत ये सभी अतिक्रमण वर्षों पुराने किए गए थे, जिनमे नियमानुसार बेदखली संबंधी समस्त वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी थी।

अतिक्रमण हटाती JCB

अतिक्रमण हटाती JCB

टास्क फोर्स की अहम भूमिका

शासन द्वारा शासकीय वन भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी बैठक हर महीने होती है। जिसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, DFO द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित कर बेदखली की प्रक्रिया आरंभ की जाती है। पागड़ी घटा से 200 बीघा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को 2023 में टास्क फोर्स का अनुमोदन प्राप्त हो चुका था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई स्थगित रही, जिसे आज पूरा किया गया।

पागडीघटा में वन अमले पर हुआ था हमला

दिसंबर 2022 में जब वन विभाग का अमला खाली पड़ी वन भूमि पर अतिक्रमण की रोकथाम के लिए अतिक्रमण रोधक खंती खुदवा रहा था, तब पागड़ीघटा गांव के बंजारा समाज के लोग एक राय हो कर लाठी, डंडा, फर्सा लेकर झगड़ा करने आ गये थे। रेंजर सौरभ द्विवेदी द्वारा लाख बार समझाने पर भी वे लोग नहीं माने और वन अमले पर लाठी, डंडे, गोफन से हमला कर दिया। इससे पहले की वन अमला कुछ समझ पाता ,भीड़ द्वारा गोफन से पत्थर मारे जाने लगे, जिसमें एक तत्कालीन डिप्टी रेंजर को जानलेवा चोट आई थी। कई अन्य लोग घायल हो गए थे। शासकीय वाहनों को भी नुक़सान पहुंचा था। इस मामले में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

आगे अतिक्रमण रोकने के लिए ट्रेंच खोदे गए।

आगे अतिक्रमण रोकने के लिए ट्रेंच खोदे गए।

शासन, पुलिस और वन विभाग में तालमेल की कमी

वन विभाग के अधिकारी बताते है कि जब भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए वन विभाग द्वारा प्रशासन या पुलिस से सहयोग मांगा जाता है, तो उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो पाता। इससे कई बार अतिक्रमणकारियों से वन अमले की झड़प हो जाती है जिसमें वनकर्मी घायल हो जाते हैं। हालांकि, बीनागंज रेंज में अतिक्रमण बेदखली के दौरान कार्यवाही के दौरान समस्त प्रशासन ,पुलिस एवं अन्य विभाग द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जाता है।

मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा।

मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात रहा।

DFO अक्षय राठौर में बताया कि फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस अमले की संयुक्त कार्रवाई में 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। खाली हुई जमीन पर प्लांटेशन किया जाएगा। रेंजर सौरभ द्विवेदी ने बताया कि हमे अतिक्रमण को हटाना तो होगा ही, साथ ही साथ अतिक्रमण को रोकना भी होगा, जिससे जंगल को बचाया जा सके। ये सब संभव तभी होगा जब हम मिल कर वनों के हित में कार्य करेंगे।

#बनगज #म #बघ #फरसट #जमन #स #हटय #अतकरमण #बलडजर #मदन #म #उतर #स #जयद #क #फरसट #रजसव #पलस #क #टम #रह #मजद #Guna #News
#बनगज #म #बघ #फरसट #जमन #स #हटय #अतकरमण #बलडजर #मदन #म #उतर #स #जयद #क #फरसट #रजसव #पलस #क #टम #रह #मजद #Guna #News

Source link