शिवपुरी न्यायालय में हत्या के प्रयास की धाराओं में चल रहे केस की तारीख पर आ रहे दो बाइक सवारों को कुछ लोगों ने कार से टक्कर मारकर घायल कर दिया, इसके बाद लाठियों से उनकी पिटाई की।
.
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने इसकी शिकायत सुरवाया थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने इसे एक्सीडेंट केस बता दिया। पीड़ित पक्ष ने बुधवार को इसकी शिकायत एसपी से दर्ज कराई हैं।
एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे ग्राम चुर निवासी रघुवीर गुर्जर ने बताया कि उसका पूर्व में गांव के गुर्जर परिवार से झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में सुरवाया पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया था।
इसका 2 दिसंबर को न्यायालय में चालान पेश हुआ था। न्यायालय में लगी तारीख के लिए बल्लू गुर्जर और राजाराम गुर्जर बाइक पर सवार होकर शिवपुरी आ रहे थे। तभी पीछे से कार ने बाइक में जानबूझ कर टक्कर मार दी।
रघुवीर ने आरोप लगाया कि कार में विरोधी पार्टी के महेन्द्र गुर्जर और इंद्र गुर्जर सहित अन्य तीन लोग सवार थे। जिन्होंने कार से उतर कर लाठियों से दोनों की बेरहमी से पिटाई की, साथ ही चाकू से भी हमला किया था। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
आरोप- पुलिस ने दर्ज किया एक्सीडेंट का केस
रघुवीर ने आरोप लगाया कि घटना के बाद उन्होंने सुरवाया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया। जबकि यह एफआईआर हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज की जाना थी। इसी की शिकायत लेकर वह आज एसपी ऑफिस पहुंचे और उचित धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Fbike-riders-were-hit-and-knocked-down-in-shivpuri-134066403.html
#शवपर #म #बइक #सवर #क #टककर #मरकर #गरय #नययलय #क #तरख #पर #जत #समय #दसर #पकष #न #पट #एसप #स #क #शकयत #Shivpuri #News