0

एक लाख से ज्यादा सेल्फी का रिकार्ड बनाने के बाद अब इंदौर नगर निगम ने शौचालय में बनाया पाॅडकास्ट स्टूडियो

इंदौर हमेशा से स्वच्छता में अग्रणी रहा है। यह पहल सिर्फ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम ही नहीं बल्कि अगली पीढ़ी में स्वच्छता की आदत डालने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास भी है।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 06:55:29 PM (IST)

Updated Date: Wed, 04 Dec 2024 06:56:45 PM (IST)

पाॅडकास्ट स्टूडियो के बाहर विद्यार्थियों के साथ सेल्फी लेते निगमायुक्त

HighLights

  1. इंदौर में शुरू हुआ शौचालय में पॉडकास्‍ट
  2. मकसद है कि स्‍वच्‍छता की जागरूकता बढ़े
  3. जोन 9 के वार्ड 47 में नेहरू पार्क से हुई शुरुआत

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शौचालय में एक लाख से ज्यादा सेल्फी का रिकार्ड बनाने वाले इंदौर नगर निगम ने अब शौचालय में पाॅडकास्ट स्टूडियो बनाने का नवाचार किया है।

बुधवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने इसकी विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वच्छता को नागरिकों की आदत बनाने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया गया है।

नगर निगम ने यह शुरुआत जोन 9 के वार्ड 47 के तहत नेहरू पार्क स्थित सुलभ शौचालय परिसर से की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन रेडियो जाकी साक्षी ने किया।

इस अवसर पर जोनल अधिकारी पीएस कुशवाह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सेदारी की। उन्होंने स्वच्छता के महत्व, शौचालय की उपयोगिता को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

यह होता है पाॅडकास्ट स्टूडियो

पाॅडकास्ट स्टूडियो गुणवत्तापूर्ण रिकार्डिंग की सुविधा प्रदान करता है। सामान्यत: पाॅडकास्ट स्टूडियो में वीडियो, ऑडियो रिकार्ड किए जाते हैं। इन स्टूडियो में रिकार्डिंग में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

Source link
#एक #लख #स #जयद #सलफ #क #रकरड #बनन #क #बद #अब #इदर #नगर #नगम #न #शचलय #म #बनय #पडकसट #सटडय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-after-making-a-record-of-more-than-one-lakh-selfies-now-indore-municipal-corporation-has-built-a-podcast-studio-in-toilet-8371136