0

नशीली गोलियां देकर साथियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, किशोरी ने तबियत बिगड़ने पर भाई को बताया सच

लसूड़िया थाना में किशोरी से उसके साथ काम करने वाले दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने तबियत बिगड़ने पर इसकी शिकायत अपने भाई से कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 07:27:52 PM (IST)

Updated Date: Wed, 04 Dec 2024 07:27:52 PM (IST)

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म। (फाइल फोटो)

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लसूड़िया पुलिस ने मेडिकल शॉप के दो कर्मचारियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता 9वीं की छात्रा है और एक मेडिकल शॉप कर नौकरी करती है।

लसूड़िया थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने बताया कि आरोपित शैलेंद्र परमार और राधेश्याम खालसा चौक स्थित एक मेडिकल शॉप पर नौकरी करते है। 1 दिसंबर को शैलेंद्र ने कॉल कर कहा कि डाल्फिन सिटी में महिला मरीज को देखने चलना है। वह कार से डाल्फिन सिटी में ले गया। यहां उसको राधेश्याम भी मिल गया।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

शैलेंद्र ने कहा कि उसके मकान का काम चल रहा है। देखने के बहाने वह किशोरी को लेकर आ गया। पानी में नशीली गोलियां मिलाकर पिला दी। आरोपियों ने बेहोशी की अवस्था में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की तबियत बिगड़ने पर भाई और बहन को घटना बताई। लसूड़िया थाना में केस दर्ज करवाया।

दूसरी खबर- हिंदू परिवार पर पथराव के बाद हंगामा, नाबालिगों सहित तीन गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। चंदननगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात वर्ग विशेष के लोगों ने एक परिवार पर पथराव कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों के पहुंचने पर स्थिति संभली। पुलिस ने नाबालिगों सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मारपीट और अवैध वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया है।

टीआइ इंद्रमणी पटेल के मुताबिक घटना देर रात ई-सेक्टर की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाले युवक ने विवाद किया। नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर साथियों को बुला लिया। महिलाएं भी इकट्ठा होकर पथराव करने लगी।

सूचना पर बजरंग दल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की। रात गश्त करने वाले पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रात में ही महिला की शिकायत पर आरोपितों पर अवैध वसूली की धाराओं में केस दर्ज कर नाबालिग सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-mp-crime-indore-news-friends-gang-raped-the-girl-after-feeding-her-intoxicating-pills-the-girl-told-the-truth-to-her-brother-when-her-health-deteriorated-8371151
#नशल #गलय #दकर #सथय #न #कय #समहक #दषकरम #कशर #न #तबयत #बगडन #पर #भई #क #बतय #सच