निरंजन सिंह गुर्जर एनएमओपीएस के संभागीय संयोजक पर पदभार ग्रहण किया।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाए जा रहे अभियान को अब और तेज किया जाएगा, जिससे शासन, प्रशासन तक हमारी मांग पहुंच सकेगी। यह कर्मचारियों और शिक्षकों का हक है जो उनको मिलना चाहिए। संभागीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभियान में जल्द बड़ा आयोजन किया ज
.
यह बात संभागीय संयोजक नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश निरंजन सिंह गुर्जर ने अपने स्वागत कार्यक्रम में कही है। साथ ही उन्होंने अपने चयन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार भी प्रकट किया है।
शासकीय शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के लिए कर्मचारियों के कई संगठन कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर मध्यप्रदेश प्रांताध्यक्ष परमानंद डहेरिया ने मुरैना के कैलारस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक निरंजन सिंह गुर्जर को संभागीय संयोजक के पद पर मनोनयन किया है।
नवनियुक्त संभागीय संयोजक निरंजन सिंह के स्वागत में संस्था के सदस्यों ने स्वागत कार्यक्रम किया है। इसमें संभागीय संयोजक निरंजन गुर्जर का कहना है कि पेंशन हमारा हक है और उसे हम लेकर ही रहेंगे। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। अब संभाग से लेकर प्रदेश में यह आंदोलन और तेजी से आगे बढ़ेगा।
जल्द आंदोलन की रूपरेखा होगी तैयार
कार्यक्रम में उत्साह के बीच निरंजन सिंह ने बताया कि जल्द पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह आंदोलन में जिले से लेकर प्रदेश तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Fteacher-niranjan-singh-is-the-divisional-coordinator-in-nmops-134067170.html
#शकषक #नरजन #सह #NMOPS #म #सभगय #सयजक #बन #करयकरम #मबलपरन #पशन #बहल #क #आदलन #क #आग #और #तज #करग #Gwalior #News