हरदा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वाल नगर में रहने वाले एक 16 वर्षीय बालक का शव बुधवार शाम को फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गुरुवार सुबह शव का पीएम होगा, पुलिस
.
सिटी कोतवाली टीआई अनिल गुर्जर ने बताया कि ग्वाल नगर में रहने वाले संतोष सोनी का बेटा रुद्राक्ष (16) शहर की महात्मा गांधी स्कूल में दसवीं क्लास का स्टूडेंट्स था। उसने बुधवार शाम को स्कूल से घर आने पर अपने कमरे में लगे पंखे पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गुरुवार सुबह शव का पीएम होगा, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।
#फस #क #फद #पर #लटक #मल #नबलग #कतवल #थन #कषतर #क #गवल #नगर #क #घटन #जच #म #जट #पलस #Harda #News
#फस #क #फद #पर #लटक #मल #नबलग #कतवल #थन #कषतर #क #गवल #नगर #क #घटन #जच #म #जट #पलस #Harda #News
Source link