मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के एक शिक्षक हीरालाल पटेल ने छुट्टी लेने के लिए झूठा दावा किया कि तीसरी कक्षा के एक छात्र की मृत्यु हो गई है। इसके बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। जब यह मामला सामने आया, तो कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर नोटिस जारी किया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 04 Dec 2024 06:53:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 12:06:16 AM (IST)
HighLights
- खुद छुट्टी लेने के लिए बनाई योजना।
- शिक्षक हीरालाल पटेल को निलंबित।
- मामला नई गढ़ी के चिंगर टोला स्कूल का।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शर्मसार कर दिया। छुट्टी लेने के लिए शिक्षक ने अजीबोगरीब झूठ का सहारा लिया।
शिक्षक ने छुट्टी के लिए तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत की झूठी बात स्कूल के रजिस्टर में दर्शा दी। उसकी अंत्येष्टि में जाने के नाम पर शोक में स्कूल की छुट्टी कर दी। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर मऊगंज ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। मामला नई गढ़ी के चिंगर टोला प्राथमिक स्कूल का है।
दरअसल, शिक्षक हीरालाल पटेल को बीते सात नवंबर को कहीं जाना था। खुद छुट्टी लेने की जगह शिक्षक ने पूरे स्कूल की ही छुट्टी करने का बहाना खोजा। उसने स्कूल के रजिस्टर में अपने स्कूल में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के एक छात्र का निधन होना दिखा दिया।
छात्र के अंतिम संस्कार में जा रहा हूं
स्कूल के रजिस्टर में लिख दिया कि हमारे स्कूल के कक्षा तीन के छात्र की मृत्यु हो गई है। दो बजे उसका अंतिम संस्कार होना है। स्कूल बंद करके मैं वहां जा रहा हूं। इतना ही नहीं शिक्षक हीरालाल ने छात्र की मौत की झूठी सूचना को स्कूल के वाट्सएप ग्रुप में भी प्रसारित कर दिया।
दूसरे शिक्षक ने किया मामले का खुलासा
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस बात की जानकारी एक टीचर को मिली तो उन्होंने संबंधित छात्र के पिता को फोन लगाया। उनसे पूछा कि आपका बेटा क्या बीमार था? आखिर उसको हुआ क्या था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
इस पर छात्र के पिता घबरा गए, क्योंकि उनका बेटा सही सलामत था। इस बात की शिकायत अभिभावक राम सरोज कोरी ने बीते एक दिसंबर को नई गढ़ी पुलिस थाने, कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी। इसके बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-mp-government-teacher-crime-to-take-leave-the-teacher-declared-the-student-as-dead-in-the-school-register-read-how-it-was-revealed-8371130
#Government #Teacher #खद #छटट #लन #क #लए #शकषक #न #सकल #रजसटर #म #छतर #क #मर #हआ #बतय #पढ #कस #हआ #खलस