0

ग्वालियर में चिकनगुनिया विस्फोट, 2 दिन में 70 पेशेंट: दर्द से कराहते मिले लोग, पड़े फफोले; ढाई महीने में 308 पॉजिटिव, रिटायर्ड फौजी की हो चुकी मौत – Gwalior News

ग्वालियर में चिकनगुनिया का विस्फोट हो गया। पुष्कर कॉलोनी और डीडी नगर में 2 दिन में 70 से ज्यादा पेशेंट मिले हैं। सिर्फ 87 दिन में चिकनगुनिया से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 308 से ज्यादा है।

.

हर दिन बढ़कर ही चिकनगुनिया के पेशेंट मिल रहे हैं। मरीजों को हाथ-पैर में दर्द के साथ-साथ शरीर पर फफोले पड़ गए हैं। जांच में इंफेक्शन निकल रहा है। वहीं, इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 1350 के पार है।

बुधवार को दैनिक भास्कर टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। दोपहर 12 बजे पुष्कर कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के कर्मचारी फॉगिंग कर रहे थे। एक टीम घर-घर जाकर लोगों से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की डिटेल जुटा रही थी।

चिकनगुनिया से कुछ दिन पहले 27 नवंबर को एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो चुकी है। यही कारण है कि अब लोग इससे डरने लगे हैं। यहां रहने वाले हर घर में चिकनगुनिया के लक्षण वाले मरीज मिले हैं। दोनों कॉलोनियों के लोगों ने एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया है।

चिकनगुनिया से पुष्कर कॉलोनी में दहशत है। लोग घरों से नहीं निकल रहे, गलियां सुनसान हैं।

कॉलोनी में दर्द से कराहते मिले मरीज

ग्वालियर में भिंड रोड पर स्थित दीनदयाल नगर (डीडी नगर), पुष्कर कॉलोनी इस समय चिकनगुनिया के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। बीते 5 से 6 दिन में यहां तेजी से चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को लिए गए सैंपल में 20 मरीजों को चिकनगुनिया निकला। सोमवार को 73 सैंपल लिए गए, जिसमें से 50 चिकनगुनिया के मरीज मिले।

पुष्कर कॉलोनी में हर घर के बाहर दर्द से कराहते मरीज जोड़ों पर तेल मलते दिख रहे हैं। चिकनगुनिया के मरीजों में यह भी देखने को मिल रहा है कि उनके शरीर में फफोले पड़ रहे हैं। जब उन्होंने डॉक्टर को बताया तो जांच में पता चला कि इंफेक्शन के कारण यह दिक्कत हुई है। इसका कारण लंबे समय से यहां के लोग चिकनगुनिया से पीड़ित हैं, जिस कारण यह इंफेक्शन अब उनमें देखने में आ रहा है।

पुष्कर कॉलोनी में गंदगी का ढेर बन रहा बीमारी का कारण।

पुष्कर कॉलोनी में गंदगी का ढेर बन रहा बीमारी का कारण।

173 घरों में सर्वे, 65 में से 27 चिकनगुनिया पॉजिटिव

चिकनगुनिया की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को दैनिक भास्कर की टीम पुष्कर कॉलोनी पहुंची। यहां स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के आलाधिकारी पहले से ही मौजूद थे। जिला प्रशासन और निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घरों में फॉगिंग कर रहे थे। अधिकारी कॉलोनी के पार्क में कैंप लगाकर निवासियों के ब्लड सैंपल ले रहे थे। साथ ही, उन्हें घर में साफ-सफाई रखने के लिए सलाह भी दे रहे थे।

बुधवार को टीम ने 173 घरों का सर्वे किया। 71 घरों में पाए गए लार्वा को नष्ट कराया। 67 रोगियों की डेंगू जांच में ग्वालियर के 7 केस पॉजिटिव पाए गए। 65 रोगियों की चिकनगुनिया जांच में 27 रोगी ग्वालियर के पॉजिटिव पाए गए।

65 सैंपल की जांच में 28 मरीज पॉजिटिव

जिला अस्पताल मुरार और जीआरएमसी में मंगलवार को चिकन गुनिया के 65 सैंपल की जांच में 28 मरीज पॉजिटिव निकले। 87 दिनों में जिले में चिकन गुनिया के 308 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य की टीम ने बुधवार को भी पुष्कर कॉलोनी के 22 लोगों के ब्लड सैंपल लिए।

अब जानिए चिकनगुनिया का A टू Z

#गवलयर #म #चकनगनय #वसफट #दन #म #पशट #दरद #स #करहत #मल #लग #पड़ #फफल #ढई #महन #म #पजटवरटयरड #फज #क #ह #चक #मत #Gwalior #News
#गवलयर #म #चकनगनय #वसफट #दन #म #पशट #दरद #स #करहत #मल #लग #पड़ #फफल #ढई #महन #म #पजटवरटयरड #फज #क #ह #चक #मत #Gwalior #News

Source link