नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले शहर में लगाए गए स्वागत द्वारों और प्रमुख मार्गों पर फ्लेक्स फाड़ दिए गए हैं। ये फ्लेक्स आईटीआई से डबल फाटक तक बिजली के पोलों पर लगाए गए थे, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य
.
ये घटना कार्यक्रम के केवल दो दिन पहले सामने आई है, जबकि अधिकारी कई बार इस रास्ते से गुजर चुके थे। फिर भी किसी ने इन फटे हुए फ्लैक्स पर ध्यान नहीं दिया। इन फ्लैक्स की देखरेख नहीं होने के कारण ये बिजली के पोलों पर लटकते हुए नजर आ रहे हैं।
हर विभाग के अमले का सहयोग लिया जा रहा- सिटी मजिस्ट्रेट इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन वे इस पर ध्यान देंगे। उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ कॉन्क्लेव की तैयारियों में जुटा हुआ है और हर विभाग के अमले का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा।
देखरेख नहीं होने के कारण फ्लैक्स बिजली के पोल पर लटकते हुए नजर आ रहे हैं।
#नरमदपरम #म #कनकलव #स #पहल #फट #सवगत #दवर #क #फलकस #यह #स #गजरग #सएम #क #कफल #सट #मजसटरट #न #जलद #सधरवन #क #आशवसन #दय #narmadapuram #hoshangabad #News
#नरमदपरम #म #कनकलव #स #पहल #फट #सवगत #दवर #क #फलकस #यह #स #गजरग #सएम #क #कफल #सट #मजसटरट #न #जलद #सधरवन #क #आशवसन #दय #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link