0

पदविहार कर आए निर्णय सागर की अगवानी: जयकारों के साथ सिद्धार्थ लेक सिटी में हुआ स्वागत, बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद – Bhopal News

आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनिश्री निर्णय सागर महाराज बुधवार को बिलखिरिया से पद विहार करते हुए मुनि स्रुबतनाथ दिगंबर जैन मंदिर सिद्धार्थ लेक सिटी पहुंचे , जहां उनकी अगवानी व स्वागत किया गया। बता दें कि मुनिश्री विभिन्न शहरों व गांवों में पाठश

.

इस अवसर पर सोनागिरी और शंकराचार्य नगर के युवा दिव्य घोष के माध्यम से स्वामी नमोस्तु के जयकारे लगा रहे। वहीं नेमी नाथ जिनालय करोंद में आचार्य विनम्र सागर के शिष्य मुनि विज्ञ सागरजी का दीक्षा दिवस मनाया गया। नंदीश्वर जिनालय में आर्यिका दृढ़ मति मां के सानिध्य में जाप अनुष्ठान हुआ।

प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया मुनि श्री निर्णय सागरजी कि अगवानी समिति के अध्यक्ष पंकज जैन, राजेंद्र सेठी, आदित्य जैन आदि समाज के लोगों ने की मुनिश्री निर्णय सागर ने कहा मनुष्य का परम मित्र धरम और परम शत्रु कषाय हैं, मोक्ष मार्ग को प्रशस्त करने सम्यक ज्ञान, सम्यक चरित्र व सम्यक दर्शन का होना जरूरी है। इस अवसर पर धर्म सभा का संचालन अविनाश भैया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पंकज जैन,उपाध्यक्ष विमल जैन, मनीष विजयराज, इंजी. प्रियंक सिंघई, महामंत्री आदित्य जैन,सह मंत्री राजेश नायक, संगठन मंत्री इंजी अजय जैन, संजय मेहता, सांस्कृतिक मंत्री डीके जैन,कोषाध्यक्ष अनिल जैन,सह कोषाध्यक्ष मनोज जैन सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

#पदवहर #कर #आए #नरणय #सगर #क #अगवन #जयकर #क #सथ #सदधरथ #लक #सट #म #हआ #सवगत #बड #सखय #म #शरदधल #मजद #Bhopal #News
#पदवहर #कर #आए #नरणय #सगर #क #अगवन #जयकर #क #सथ #सदधरथ #लक #सट #म #हआ #सवगत #बड #सखय #म #शरदधल #मजद #Bhopal #News

Source link