0

बालाघाट के ग्राम धापेवाड़ा पंचायत सरपंच पर अतिक्रमण का आरोप: पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने की तहसीलदार से अतिक्रमण हटाने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में गुुरुवार दोपहर को पंचायत धापेवाड़ा के सरपंच पंकज माहुले पर अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। पूर्व सरपंच शांतिलाल नगपुरे सहित अन्य ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार को ज्ञापन सौंपा।

.

शिकायतकर्ता पूर्व सरपंच शांतिलाल नगपुरे ने कहा कि सरपंच पंकज माहुले, शासकीय आबादी मद की भूमि खसरा नंबर 218 रकबा 0.291 हेक्टेयर पर अनाधिकृत रूप से बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य कर रहा है, जिसे रोका जाए और पंचायत के समीप बने व्यायाम पर किए गए अतिक्रमण को हटा जाए।

पूर्व सरपंच नगपुरे ने बताया कि पूर्व सरपंच मंगरीबाई और उपसरपंच रूपचंद माहुले ने उक्त जगह पर बने, व्यायामशाला पर कब्जा किया था। जिसकी शिकायत पर तहसील न्यायालय से राजस्व प्रकरण में 9 जनवरी 2019 को तत्कालीन उपसरपंच रूपचंद माहुले को अतिक्रमण का दोषी पाते हुए 5 सौ रुपए जुर्माना अधिरोपित कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे। हालांकि अब तक व्यायाम शाला से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। पूर्व सरपंच नगपुरे ने बताया कि

उपसरपंच की मौत के बाद सरपंच बने पंकज माहुले की ओर से अब अवैध रूप से व्यायामशाला के आसपास बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। बाउंड्रीवाल का निर्माण किए जाने से गांव में होने वाले अन्य कार्यक्रमों के लिए जगह कम होगी और अवरोध उत्पन्न होगा। हमारी मांग है कि व्यायाम शाला के अतिक्रमण को हटाने के साथ ही व्यायामशाला को बाउंड्रीवाल से अलग किया जाए, ताकि ग्राम के युवाओं को इसका फायदा मिल सके।

QuoteImage

#बलघट #क #गरम #धपवड़ #पचयत #सरपच #पर #अतकरमण #क #आरप #परव #सरपच #और #गरमण #न #क #तहसलदर #स #अतकरमण #हटन #क #मग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #क #गरम #धपवड़ #पचयत #सरपच #पर #अतकरमण #क #आरप #परव #सरपच #और #गरमण #न #क #तहसलदर #स #अतकरमण #हटन #क #मग #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link