बैतूल में 12 जनवरी को राज्य स्तरीय आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम समस्त आदिवासी समाज संगठन के तत्वावधान में आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन में होगा। आयोजन को लेकर गुरुवार को बैठक हुई।
.
समाज के जितेंद्र सिंह इवने ने बताया कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बायोडाटा छपवाने के लिए पंजीयन शुल्क 250 रुपए रखा गया है। पत्रिका के लिए बायोडाटा भेजने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है, जबकि सामान्य पंजीयन 12 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है।
ऐसे होगा परिचय सम्मलेन
सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ पड़ापेन सुमरनी और महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण के साथ होगा। 11:30 बजे अतिथि परिचायिका का विमोचन करेंगे। इसके बाद 12 बजे युवक-युवतियों का परिचय शुरू होगा।
दोपहर 1 बजे गणमान्य अतिथियों का उद्बोधन होगा। 2 बजे स्वल्पाहार का आयोजन होगा, 2:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और 3 बजे से फिर युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम शुरू होगा। इसका समापन शाम 5 बजे होगा।
आयोजन के लिए समस्त आदिवासी समाज संगठन और अन्य सहयोगी आदिवासी सामाजिक संगठन जुटे हुए हैं। आयोजन का उद्देश्य विवाह योग्य युवाओं और परिवारों को एक मंच पर लाना है, ताकि समाज में विवाह प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जा सके।
#आदवस #समज #क #रजय #सतरय #परचय #सममलन #जनवर #क #बतल #म #जटग #हजर #यवकयवत #तयरय #जर #Betul #News
#आदवस #समज #क #रजय #सतरय #परचय #सममलन #जनवर #क #बतल #म #जटग #हजर #यवकयवत #तयरय #जर #Betul #News
Source link