जेरेड इसाकमैन का कनेक्शन एलन मस्क (Elon Musk) से भी है। दोनों के बीच कारोबारी संबंध हैं। इसाकमैन के पास अंतरिक्ष में उड़ान का अनुभव है। अपनी दो स्पेस फ्लाइट का खर्च उन्होंने खुद उठाया था और इस काम में एलन मस्क की स्पेस कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) की मदद ली थी।
Jared Isaacman
साल 1983 में जन्मे जेरेड इसाकमैन एक अमेरिकी व्यवसायी और पायलट हैं। वह कमर्शल एस्ट्रोनॉट भी हैं। उनकी कंपनी ड्रेकन इंटरनेशनल एक प्राइवेट एयरफोर्स प्रोवाइडर है। जेरेड ने शिफ्ट4 पेमेंट्स नाम की कंपनी भी बनाई है, जो पेमेंट प्रोसेसिंग का काम करती है। उनके स्पेस मिशनों की बात करें तो जेरेड ने इंस्पिरेशन4 (Inspiration4) मिशन को कमांड किया था। वह मिशन पृथ्वी से 585 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया था। इसी साल उन्होंने पोलारिस डॉन मिशन को लीड किया और धरती से करीब 700 किलोमीटर ऊपर तक उड़ान भरी। रिपोर्ट्स के अनुसार 41 साल की उम्र में उनके पास 180 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1500 करोड़ रुपये) की दौलत है।
I am honored to receive President Trump’s @realDonaldTrump nomination to serve as the next Administrator of NASA. Having been fortunate to see our amazing planet from space, I am passionate about America leading the most incredible adventure in human history.
On my last mission…
— Jared Isaacman (@rookisaacman) December 4, 2024
उनके बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ नामक प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा कि जेरेड नासा के मिशनों को और आगे बढ़ाएंगे। इससे स्पेस साइंस, टेक्नॉलजी में कामयाबियों का रास्ता खुलेगा। उन्होंने लिखा कि अंतरिक्ष के प्रति जेरेड का जुनून, एस्ट्रोनॉट का एक्सपीरियंस, ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करने के प्रति समर्पण उन्हें नासा को एक साहसिक नए युग में ले जाने के लिए आदर्श बनाता है।
ट्रंप के जवाब में इसाकमैन ने एक्स पर लिखा कि मैं नासा के अगले प्रशासक के रूप में सेवा करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नामित किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#उमर #दलत #करड #NASA #क #अगल #चफ #हग #जरड #इसकमन #Donald #Trump #क #बड #फसल
2024-12-05 07:30:57
[source_url_encoded