सागर में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसा। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन की यादें साझा करते हुए कहा कि भाजपा ने विचारधारा के लिए कुर्सी की परवाह नहीं की। विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और योजनाओं के लाभ पत्र वितरित किए।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 05 Dec 2024 10:13:01 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Dec 2024 10:13:01 PM (IST)
HighLights
- कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
- विजयवर्गीय ने राम मंदिर आंदोलन की यादें साझा की
- मंत्री ने कहा, भाजपा ने विचारधारा के लिए राजनीति की
नईदुनिया प्रतिनिधि, सागर : प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तब दिग्विजय सिंह कटाक्ष करते हुए कहा करते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।
दिग्विजय जी, हमने भूमिपूजन और प्राण प्रतिष्ठा की भी तारीख बताई। मंदिर बन गया। आप चुपचाप वेश बदल कर जाना। जितने कुकर्म किए हैं, सबका वहां पर दंडवत कर लेना। हमारे राम बड़े दयालु हैं, आपको माफ कर देंगे। विजयवर्गीय गुरुवार को सागर में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता स्वागत सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं करते
विजयवर्गीय ने राममंदिर आंदोलन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हम नारा लगाते थे- राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। वीपी सिंह उस समय देश के प्रधानमंत्री थे, मध्यप्रदेश में सुंदरलाल पटवा मुख्यमंत्री थे, मैं भी उनके साथ विधायक था।
एक पत्र आया सरकार के पास कि आप लिखकर दो कि हम राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं करते, नहीं तो हम आपकी सरकार भंग कर देंगे। भाजपा की चार राज्यों में सरकार थी। हमने राम मंदिर के लिए सरकार को ठोकर मार दी। आंदोलन समाप्त नहीं किया।
देश के लिए राजनीति
विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा संगठन देश के लिए राजनीति करता है। बाकी संगठन कुर्सी के लिए राजनीति करते हैं। हमने अपनी विचारधारा के कारण कुर्सी को लात मार दी। विचारधारा से समझौता नहीं किया। हम कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने बूथ समिति सम्मेलन में शासन की योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्रों का वितरण किया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsagar-mp-politics-kailash-vijayvargiya-taunts-digvijay-singh-quietly-go-to-shri-ram-he-is-very-kind-8371404
#Politics #वजयवरगय #न #दगवजय #पर #कस #तज #चपचप #शररम #क #दर #जन #व #बड #दयल #ह