0

मौसम का हाल: तूफान के कारण एक हफ्ते रहेगी बादलों की आवाजाही, पारा और बढ़ने के आसार – Sagar News

तूफान फेंगल के असर से अगले 7 दिनों तक और आसमान पर बादलों की आवाजाही रहने के आसार हैं। इससे दिन और रात के तापमान में इजाफा होने की संभावना है। दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री तथा रात का पारा 21 से 24 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। हालांकि गुरुवार को दिन

.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 8 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पश्चिमी हिमालय और उत्तर भारत के आसपास के मैदानी इलाकों का मौसम प्रभावित होगा। इसका असर हुआ तो तापमान में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा।

एक दिन पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री दर्ज किया गया था। इस लिहाज से बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है। जबकि न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री का इजाफा हुआ है।

#मसम #क #हल #तफन #क #करण #एक #हफत #रहग #बदल #क #आवजह #पर #और #बढन #क #आसर #Sagar #News
#मसम #क #हल #तफन #क #करण #एक #हफत #रहग #बदल #क #आवजह #पर #और #बढन #क #आसर #Sagar #News

Source link