बच्चे को लगाया गया जिला अस्पताल।
शुक्रवार सुबह मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र के सालीवाड़ा गांव में सड़क किनारे एक मिली नवजात बच्ची मिली है। राहगीरों ने सड़क के किनारे नवजात शिशु को देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्ची को तुरंत ही उपचार के लिए नैनपुर सि
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। इसके बाद वहां जाकर देखा तो वहां एक नवजात बच्ची दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
अस्पताल में मौजूद बच्ची जिसका डॉक्टर कर रहे इलाज।
डॉक्टर बोले- 5 घंटे पहले लिया जन्म
नैनपुर बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि करीब 5-6 घंटे पूर्व जन्मी बच्ची अस्पताल लाई गई है। नवजात बच्ची खुले में रही है साथ ही जन्म के समय कुछ पानी अंदर चला गया है। अस्पताल में बच्ची को प्राथमिक उपचार दिया गया है और अब उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि सालीवाड़ा गांव में सड़क के किनारे मिली नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ 93 बीएनएचएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
#मडल #म #सड़क #क #कनर #छड़ #द #नवजत #बचच #डकटर #बलकछ #पहल #हआ #जनम #ननपर #पलस #न #पहचय #असपतल #Mandla #News
#मडल #म #सड़क #क #कनर #छड़ #द #नवजत #बचच #डकटर #बलकछ #पहल #हआ #जनम #ननपर #पलस #न #पहचय #असपतल #Mandla #News
Source link