0

आगर-मालवा में होमगार्ड विभाग का 78वां स्थापना दिवस मनाया: डायरेक्टर जनरल के संदेश का किया वाचन; सेवानिवृत्त जवानों को दी बधाई – Agar Malwa News

आगर मालवा- जिला होमगार्ड विभाग ने शुक्रवार को 78वां होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएसपी मोतीलाल कुशवाह रहे। समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम प्लाटून कमाण्डर कविता सोलंकी और 2 प्लाटूनों के यूनिट ने फ्लैग को सलामी

.

परेड ने सलामी के बाद मुख्य अतिथि सीएसीपी कुशवाह ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, गृह सचिव भारत सरकार और डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मध्यप्रदेश अरविन्द कुमार के संदेशों का वाचन किया। इस आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि और प्लाटून कमांडर होमगार्ड सोलंकी ने पूर्व में सेवानिवृत्त होमगार्ड जवानों को पुष्प गुच्छ देकर और बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान 2 प्लाटून यूनिट ने फ्लैग को दी सलामी।

मुख्य अतिथि ने जिले में ड्यूटी स्थलों पर पदस्थ होमगार्ड जवानों को अच्छी ड्यूटी की सराहना की और बधाई दी। साथ ही आपदा के दौरान एसडीईआरएफ जवानों को तुरंत कार्रवाई कर लोगों की जान बचाने के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार और अच्छे से ड्यूटी करने की समझाइश दी गई।

इस दौरान जिले से भेजे गए होमगार्ड जवानों को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अच्छे से संपादित करने के फलस्वरूप सीएसपी ने जवानों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

इस आयोजन के दौरान मुकेश जामोद सहा.उपनिरीक्षक(एम), हव. बाबूसिंह चंद्रावत, सैनिक शेख मजहर, सैनिक संतोष विश्वकर्मा, सैनिक नीरज चौहान, सैनिक राहुल राठौर, सैनिक घीसूलाल, सैनिक अरूण मालवीय आदि कर्मचारी और जवान उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्लाटून कमाण्डर सोलंकी ने किया।

#आगरमलव #म #हमगरड #वभग #क #78व #सथपन #दवस #मनय #डयरकटर #जनरल #क #सदश #क #कय #वचन #सवनवतत #जवन #क #द #बधई #Agar #Malwa #News
#आगरमलव #म #हमगरड #वभग #क #78व #सथपन #दवस #मनय #डयरकटर #जनरल #क #सदश #क #कय #वचन #सवनवतत #जवन #क #द #बधई #Agar #Malwa #News

Source link